शेयर्ड डिवाइस क्या है ? | What is a Shared Devices in an Operating System

कुछ ऐसे devices होते हैं जिन्हें साझा करके उपयोग किया जाता है, जैसे magnetic tape, hard disk, printers इत्यादि । साझा करके उपयोग करने से आपके system maintenance की लागत में कमी आ सकती है।

What is a Shared Device in an Operating System?

Shared Device वह device होता है जो एक ही समय में दो या दो से अधिक process के बीच share या allocated किए जा सकता है। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि -

जब एक ही device को दो या अधिक process के बीच share किया जाता है तो डिवाइस मैनेजर (device manager) को interleaving को carefully control करना चाहिए और pre-determined policies को सभी कठिनाइयों का समाधान करना चाहिए।

Devices को share करने से प्रत्येक user एवं system के लिए अलग-अलग device लगाने की आवश्यता नहीं होती। एक ही device को प्रत्येक उपयोगकर्ता को share करके उपलब्ध करा दिया जाता है। सबसे अधिक shared device printer होता है।

Read Also - What is Dedicated Device in Operating System?

यदि किसी कार्यालय में अनेक computer है तो प्रत्येक के लिए अलग printer उपयोग न करते हुए एक printer लगाकर उसे सभी को share करके उपलब्ध करा सकते हैं और system के लागत को घटा सकते हैं।

Shared Device in os hindi

इसमें अनेक process होता है जो एक ही समय में disk को read करते हैं। यह सुविधा multiple user operating system (server operating system) में बहुत उपयोगी साबित होता है।

क्योंकि जब भी server operating system का उपयोग किया जा रहा होता है तब उससे अनेक client system को जोड़कर रखा जाता है, जिससे सभी client के कार्य को एक स्थान पर व्यवस्थित रखने के लिए shared devices का उपयोग किया जाता है । Shared device में विभिन्न प्रक्रियाओं को निर्धारित किया जा सकता है।

Example of Shared Device in Operating System:

Shared Device का सबसे अच्छा उदाहरण - HDDs or SDDs, Tape silos, Optical Jukeboxes, इत्यादि है।

PDF Notes Operating System PDF Notes Download Download PDF

Post a Comment

0 Comments