Multipathing क्या है (What is Multiple Paths in OS)?
Operating System में, यह networking एवं ऐसे स्थान में उपयोग होने वाला शब्द है जहाँ किसी data को प्राप्त करने या भेजने के लिए एक से अधिक विकल्प मौजूद होते हैं। जैसे computer networking में internet से जब data को भेजा जाता है तो उसमें path उपलब्ध होते हैं यह इसे निम्न चित्र से स्पष्ट कर सकते हैं:
उपरोक्त चित्र में सभी point एक दूसरे से जुड़े हुए है यदि हम 'A' point से 'C' point तक Data को भेजना चाहते हैं तो आपके पास अनेक विकल्प हैं जैसे:
उपरोक्त चित्र में केवल चार विकल्प को ही graph के द्वारा दर्शाया गया है परंतु 'A' से 'C' तक पहुँचने के और अनेक रास्ते हैं।
Computer storage में fault-tolerance आने की स्थिति में data को नुकसान से बचाने के लिए multi-path concepts लागू किया जाता है। इसमें एक से अधिक path से physical devices को जोड़ दिया जाता है और कार्य कराने के लिए multi-path input/output software का उपयोग किया जाता है।
इस multi-path I/O software के मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं:
Advantage of Multi-paths
- System के क्षमता को बढ़ाना ।
- Storage के लिए network traffic को सही करना ।
- Dynamic load को संतुलित करना ।
0 Comments