What is a dedicated Device (Dedicated Devices क्या है )?
अनेक प्रकार के ऐसे devices होते हैं जिन्हें समर्पित डिवाइसेस (dedicated devices) कहते हैं। इस प्रकार के devices की programming ऐसी की जाती है जिससे वह समर्पित डिवाइसेस (dedicated devices) के रूप में कार्य कर सके।
What is Dedicated Device in OS? |
Dedicated device का सबसे अच्छा उदाहरण printer है जिसका एक ही कार्य होता है कि दिये गये command के अनुरूप कार्य करना और जब इन्हें active कर दिया जाता है तो यह केवल उसी कार्य को करने के लिए अपने आप को समर्पित कर देते हैं।
इसलिए इन्हें dedicate device के नाम से जानते हैं। कुछ अन्य dedicate device है। इस प्रकार के dedicated devices को उपयोग करना आसान होता है परंतु इनके द्वारा command के execution में काफी समय लिया जाता है।
Dedicated device, ऐसे कई डिवाइस होते हैं जब उन्हें एक process के लिए allocate किया जाता है, इस प्रकार के डिवाइस एक समय में केवल एक ही job को complete कर सकता है ।
इस प्रकार के device को एक बार process के लिए allocate करने के बाद इन्हें तब तक release नहीं किया जाता जब तक की यह उस job को पूरा न कर ले।
Example of Dedicated Device:
Dedicated Device का सबसे अच्छा उदाहरण Printers, plotters, tape drivers, ATMs, digital cameras, cellphones, washing machines, video games, and autopilots इत्यादि हैं।
Read Also - What is Device Management?
Disadvantages of dedicated devices (Dedicated Device के नुकसान ) :
इस प्रकार के devices में कमी यह होती है कि यह एक समय में केवल एक ही काम कर सकता है। इसलिए जब इनको command दिया जाता है तो यह response बहुत ही slow देते हैं जिससे काफी समय बेकार चला जाता है।
यदि multitasking operating system का उपयोग किया जा रहा है तो वह एक समय में अनेक कार्य कर सकते हैं इसलिए कार्य के पूर्ण होने तक wait नहीं करना पड़ता, उस समय अन्य कार्य operating system में किया जा सकता है।
किसी dedicated device के उपयोग से उस समय अधिक समय खर्च होता है जब एक साथ अनेक system आपस में जुड़े हुए है और सभी system में user को एक ही dedicate device की एक साथ आवश्यकता होती है।
0 Comments