Secondary-Storage Structure क्या है ?
Secondary storage के रूप में magnetic disk, magnetic tape और optical disk का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। Magnetic disk एवं magnetic tape में magnetic और non-magnetic dots को data के अनुसार arrange करके write किया जाता है।
जबकि optical disk में छोटे-छोटे dots को data के अनुसार sequence में रखकर write किया जाता है। Secondary storage में data process के बाद संग्रहित होने के लिए निम्न sequence में travels करता है। जिसे निम्न चित्र से समझ सकते हैं:
Hardware register में संग्रहित data बहुत ही तीव्र गति से process होते हैं क्योंकि यह processor के साथ होता है और बीच में कोई buses का उपयोग नहीं होता।
Magnetic tap का कार्य बहुत बड़े मात्रा में data को संग्रहित करना होता है magnetic tap को चित्र सहीत समझने के लिए Mass Storage Structure क्या है ? को देखिए ।
इस secondary storage की निम्न विशेषता होती है:
Advantage of Secondary Storage in os
- इसमें data स्थाई रूप से संग्रहित होती है ।
- यह 20 से 200 GB तक के data को संग्रहित करके रख सकता है।
- Magnetic disk की तुलना में इसकी read-write गति लगभग 1000 गुना कम होती है।
- इस tape की मोटाई 4mm, 8mm या 19mm होती है।
Disk Structure क्या है?
आधुनिक computer में magnetic disk (HDD) secondary storage के रूप में होता है। इसकी आंतरिक बनावट कुछ निम्न प्रकार होती है:
इसकी निम्न विशेषता होती हैः
Advantage of Disk Structure in os
- यह drive एक second में 60 से 200 Round Per Second (RPM) की दर से घुमती है।
- इसमें drive और motherboard के बीच में स्थानांतरण की दर को transfer rate से नापते हैं ।
- इसमें positioning time एक दर होती है जिसमें उसकी read head, disk के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती है।
- पूरे track को rotate करने में जो समय लगता है उसे seek time के नाम से जानते हैं।
- जो head disk के सम्पर्क में आता है उसे head crash केनाम से जानते हैं।
0 Comments