How can I link my Aadhaar card with PAN card online? | घर बैठे पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें

How to link Aadhaar Card With Pan Card Online?

भारतीय आयकर विभाग (Income TaxIndia) द्वारा 1 अप्रैल 2023 से यह घोषित कर दिया गया है कि सभी पैन धारकों को जो छुट के श्रेणी में नहीं आते हैं उन सभी को अपने पैन कार्ड में आधार कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य होगा।

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने या करने की अंतिम तिथि (last date) 31/03/2023 है।

अगर 31/03/2023 से पहले लिंक नहीं कराया गया तो उनके पैन कार्ड को 01/04/2023 से निष्क्रिय कर दिया जायेगा यह कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जायेगा। 

आयकर विभाग ने इसे twitter में ट्वीट किया है निचे देख सकते हैं -

Process to link Aadhaar Card in PAN Card:

घर बैठे यदि आप अपने पैन कार्ड में आधार कार्ड को लिंक करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें 

  • सबसे पहले आपको भारतीय आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट incomtax department पर जाना है।
  • उसके बाद left साइड में आपको लिंक आधार (Link Aadhaar) option पर क्लिक करना है ।

How can I link my Aadhar card with PAN card online?
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा ।
  • अब आपको फॉर्म में अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालना है ।
How can I link my Aadhar card with PAN card online?
  • उसके बाद आपको Validate Button पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको एक OTP सेंड किया जायेगा ।
  • प्राप्त OTP को दर्ज करें ।
  • Submit बटन पर क्लिक करें,क्लिक करते ही आपका आधार पैन कार्ड में लिंक हो जायेगा ।

How to Check Your PAN Card is Linked with Aadhaar Card

PAN-Aadhaar Link है की नहीं चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  • सबसे पहले आपको भारतीय आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट incomtax department पर जाना है।
  • उसके बाद left साइड में आपको लिंक आधार (Link Aadhaar) option पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा।
  • अब आपको फॉर्म में अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालना है।
  • उसके बाद आपको Validate Button पर क्लिक करना है।
How to Check Your PAN Card is Linked with Aadhaar Card

Tags:

How do I know if my PAN Card number is linked?
How can I check my Aadhaar and PAN is linked through SMS?
How can I know my mobile number linked with Aadhaar and PAN card?
What will happen if I do not link my PAN and Aadhaar?
pan aadhaar link status check by sms
pan aadhaar link last date
pan aadhaar link status nsdl
pan aadhaar link nsdl
aadhaar card pan card link apps
income tax e-filing
how to link aadhaar with pan card online step by step

Post a Comment

0 Comments