File Management in DOS:
System में विभिन्न program के लिए अलग-अलग file होते हैं, जिस प्रकार किसी दराज में रखे हुए file पर अलग-अलग नाम लिखे होते हैं उसी प्रकार disk, drive and directory sub-directory में रखे files को भी अलग-अलग नाम दिया जाता है
यदि किसी एक ही स्थान पर रखे दो या दो से अधिक files के नाम एक है तो उनके विस्तारित नाम (extension name) का अलग-अलग होना आवश्यक है। disk, drive directory में रखे file के नाम को दो भागों में बांटा जाता है:
- Primary name
- Extension name
DOS में primary name को अधिकतम 8 character में type कर सकते हैं एवं extension name को अधिकतम 3 character का type कर सकते हैं। primary name एवं file name को "." से जोड़ा जाता है, इनके मध्य कोई blank space नहीं होना चाहिए।
Read also - File Concept in os
Valid Name | Invalid Name |
---|---|
Command.com | Comm.and.com |
India.txt | In dia.txt |
Autoexec.bat | Auto[exe]c.bat |
DOS में file के नाम को देते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:
→ File के नाम में a से Z तक कोई भी character capital small या दोनों में एक साथ दे सकते हैं एवं digit में 0 से 9 तक का use कर सकते हैं।
→ File के नाम में symbols जैसे: $, #, &, @, !, %, (, ), +, {,}, ', ^ का प्रयोग कर सकते हैं इसके अलावा अन्य symbols जैसेः ?.<,>,[,],\,/,: का प्रयोग नहीं किया जा सकता।
→ File का नाम देते वक्त कोई blank space नहीं होना चाहिए।
→ File के नाम रखने के लिए निम्न 11 शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते, लेकिन इन्हें विशेष sign या no. के साथ प्रयोग कर सकते हैं: coml, com2, com3, com4, lpt1, lpt2, lpt3, aux, con, prn, nul
→ "." का प्रयोग केवल एक बार file name के साथ extension name को जोड़ने के लिए किया जा सकता है।
0 Comments