Entity Relationship Model in Hindi with Example | ER Diagram in RDBMS

Entity Relationship model क्या है?

Database के लिए data model तैयार करने की प्रक्रिया को database design कहते हैं। एक अच्छे database design में निम्न गुणों का होना आवश्यक है:

  • समस्या को वास्तविक दुनिया की संरचना से दर्शाना
  • समय पर सभी आवश्यक data को तैयार करना
  • Data को कुशलता से access करने की सुविधा, इत्यादि

किसी database के लिए को design करने के steps को database system life cycle कहा जाता है। इसके निम्न 6 steps होते हैं-

  1. Database planning
  2. Database analysis
  3. Database Design
  4. Database Implementation
  5. Operation and maintenance
  6. Growth and change.

Database design के निम्न life cycle model को चित्र से समझ सकते हैं-

Database design के निम्न life cycle model को चित्र से समझ सकते हैं-

i) Database Planning:

Database planning का मुख्य उद्देश्य किसी database के लिए योजना बनाना होता है, जिसमें किसी संगठन या व्यवसाय के द्वारा उपयोग किये जाने वाले data को परिभाषित करना होता है। 

Read Also - What are The Storage Access Methods in RDBMS?

सबसे पहले विभिन्न प्रकार के डाटा को संग्रहित किया जाता है, इसके बाद उसका एक model तैयार किया जाता है और इसी model का उपयोग करके database की planning की जाती है। 

Database planning et organization top management के द्वारा किया जाता है और इसमें निम्न कार्य (task) को किया जाता है.

a) Develop the corporate database strategy
b) Develop cast/benefit environment
c) Develop enterprise model
d) Design database environment
e) Develop data administration plan.

ii) Database Analysis:

Database analysis का मुख्य उद्देश्य किसी organization के द्वारा वर्तमान समय में उपयोग किये जाने वाले entities को पहचानना होता है। विभिन्न प्रकार के entities और relationship को analysis करके draw किया जाता है।

इसके अतिरिक्त किसी नये data element को identify किया जाता है। जिसकी आवश्यकता future में किसी प्रकार के परिवर्तन के लिए निम्न उदाहरण में ER Diagram को दिखाया गया है, जिसे database analysis के समय draw किया जाता है:

निम्न उदाहरण में ER Diagram को दिखाया गया है, जिसे database analysis के समय draw किया जाता है:
निम्न उदाहरण में ER Diagram को दिखाया गया है

ER Diagram के द्वारा किसी database के entity और relationship को दिखाया जाता है, इसमें किसी item को represent करने के लिए rectangular और relationship को दर्शाने के लिए diamond box का उपयोग किया जाता है। किसी entity के attributes को ellipse के द्वारा दर्शाया जाता है।

PDF Notes RDBMS Full PDF Notes Free Download Download PDF

Post a Comment

0 Comments