क्या आपको पता है WhatsApp की न्यू Feature Disappearing Messages अपडेट हो गया है अगर पता नहीं है , तो कोई बात नहीं आज हम WhatsApp की इस फीचर के बारे में बताने वाले है कि Disappearing Massages क्या होती है ,यह कैसे काम करता है और इसकी सेटिंग कैसे करते है ।
WhatsApp Disappearing Messages Feature
Disappearing अर्थात गायब , जी हाँ । whatsapp ने एक न्यू फीचर को लांच किया है हिसका नाम है Disappearing Messages जो आपके द्वारा किसी भी व्यक्ति से चैट किये गए messages को 7 दिनों में गायब कर देगा अर्थात Automatic Delete कर देगा ।
दोस्तों यदि आप अपने WhatsApp के किसी भी व्यक्ति या अपने GF, Xgf के मेसेज को डिलीट करना भूल जाते हो और वह मेसेज आपके पर्रेंट के हाथ लग जाता है कितना बड़ा कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है ।मै समझ सकता हूँ मेरे साथ भी येसा ही हुआ है , लेकिन अब नहीं ।
Advertisement
दोस्तों आप भी एसे कठिन परीक्षा से बचना चाहते है तो प्लीज इस Whatsapp की न्यू फीचर (Disappearing Messages )की सेटिंग फटा फट कर लीजिये और अपने gf की chatting को गायब कीजिये ।
WhatsApp की New Feature Disappearing Messages क्या होती है ?
जैसा की मैंने आपको पहले वाले हैडिंग में बता दिया हूँ की Disappearing messages क्या है फिर भी एक बार और जान लिजिये , अगर आपको अपने whatsapp में किसी भी व्यक्ति से बात ही हो और आप उस व्यक्ति की चैट को automatic डिलीट करना चाहते है तो एसे स्थिति में आप Whatsapp के इस Option का use कर सकते है ।
ये आपके लिए बहुत ही लाभ दायक होगा आगे हम इसके क्या लाभ होगा और क्या हानि होगी इसके बारे में discuss करेंगे ।
Disappearing Messages Option का use करने से क्या फायदे है –
यदि आप किसी अनजान व्यक्ति से बात कर रहे है और बात पूरी होने पर आप उसके चैट या नंबर को delete करना भूल गए हो तो एसी स्थिति में यह option आपको आटोमेटिक ७ दिनों के अन्दर उस चैट को डिलीट कर देगा ।आप ग्रुप के सभी चैट को डिलीट बटन में जाये बगैर गायब कर सकते है ।
जब आपको कोई wrong नंबर से मेसेज कर रहा है और आप गलती से उसको गाली या गलत शब्दों का use किये हो और इस चैट को क्लियर करना भूल गए हो और किसी ने आपके whatsapp को चेक कर दिया तो आपको बहुत बड़ा समस्या का सामना करना पड़ेगा । इस स्थिति में आप इस फीचर का उपयोग कर सकते है ।
आप ने अपने whatsapp में जितने भी कांटेक्ट व्यक्ति से बात किये हो उसके सारे चैट को ७ दिनों में गायब कर देगा जिससे आपकी स्टोरेज बढ़ जाएगी फालतू की चीजे नहीं रहेंगे ।
Disappearing Messages Option का use करने से क्या हानियाँ है –
- आप अपने यादे को नहीं रख सकते ।
- यदि आप अपने GF की बाते को सुनना या पढना पसंद करते है तो ये फीचर आपके लिए नहीं है
- अगर अपने किसी चैट को सबूत (प्रूफ )के रूप में रखे हो तो आप इस option का use न करे क्योकि प्रूफ को रखना पड़ता है और ये आप्शन 7 दिनों में डिलीट कर देता है ।
- अगर कोई व्यक्ति आपके चैट को स्क्रीन शोर्ट करके रख लिया है तो इस स्थिति में ये आप्शन सही नहीं है ।
What is Web-design and Development in hindi (माइक्रोसॉफ्ट फ्रंटपेज क्या है ?) Feature Of MS Front Page ?
Disappearing Messages की सेटिंग कैसे करे-
ऊपर दिए गए इस Disappearing messages की लाभ और हानियाँ को पढ़ कर ही आप इस सेटिंग को on कीजियेगा निचे कुछ स्टेप दिए गए है जिसे आप फॉलो करके इस सेटिंग को कर सकते है :
Step 1.
Step-2
Contact Choose करने के बाद आपको बस 3 dot Option Button में क्लिक करना है जैसे निचे मैने किया :
3 Dot Option Button में क्लिक करने के बाद आपको एक इस प्रकार का interface दिखेगा
क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस शो होगा
Step – 3 How to Enable Whatsapp Disappearing Messages in Hindi
क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस open होगा
इस स्टेप में आपको सिंपल On चेक मार्क बटन पर क्लिक करना है जैसे मैंने निचे किया है
अब आपका Whatsapp का Disappearing Messages Enable (On) हो गया है
चलिए अब इसे चेक करते है , बेक बटन पर क्लिक कर उस कांटेक्ट के चैट को ओपन कीजिये जिसका mesaage आपने disappearing किया था जैसे निचे मैंने किया है
यहाँ आपको एक मेसेज दिख रहा होगा जिसमे लिखा है आपने Disappearing messages को चालू किये किये हो 7 दिनों के बाद इस चैट से नया संदेश गायब हो जाएगा ।
Advertisement
Finally हमारा प्रोसेस Complete हो गया ।
अंतिम शब्द
हेल्लो दोस्तों मै रामकृष्ण दिल से धन्यवाद् करता हूँ कि आपने हमारे आर्टिकल को बहुत ही अच्छे से पढ़े होंगे और आपको यह सेटिंग समझ में आ गया होगा । फिर भी यदि आप इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ Question होगा तो प्लीज हमें कमेंट बॉक्स में बताईये और हाँ इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कीजिये ।
अगर आपको इसी प्रकार की टिप्स या न्यू Technology से रिलेटेड आर्टिकल पढना पसंद है तो प्लीज हमारे newsletter को सब्सक्राइब कीजिये ताकि कोई भी अपडेट मिस न हो ।
FAQ For This Post
How do I activate the disappearing feature on WhatsApp
Yes, follow This Step
- Step1 : open Your WhatsApp
- Step2 : then Select Desired Contact And Tap 3 dot Button and Scroll Down
- Step4 : Selecte Disappearing Messages And tap on Button
- How do I stop my messages from disappearing on WhatsApp?
How do I activate the disappearing feature on WhatsApp
Yes, follow This Step
Step1: Open your WhatsAppStep2: then Select Desired Contact tap the 3 dot icon and Scroll Down
Step3: Selecte Disappearing Messages And tap Off Button
0 Comments