What is Web-Site Testing And Uploading Web-Page in Server In Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स ! आज हम लोग वेबसाइट को टेस्ट और वेब सर्वर में कैसे अपलोड किया जाता है, इसके बारे में जानते है पिछले पोस्ट में हमने सिखा था किया डोमेन नाम कैसे रजिस्टर करते है ।अगर अभी तक आपने उसे नहीं पढ़ा तो प्लीज लिंक में क्लिक कर पढ़ ले तो चलिए स्टार्ट करते है।



हेल्लो फ्रेंड्स ! आज हम लोग वेबसाइट को टेस्ट और वेब सर्वर में कैसे अपलोड किया जाता है, इसके बारे में जानते है पिछले पोस्ट में हमने सिखा था किया डोमेन नाम कैसे रजिस्टर करते है ।अगर अभी तक आपने उसे नहीं पढ़ा तो प्लीज लिंक में क्लिक कर पढ़ ले तो चलिए स्टार्ट करते है।

What is Website Testing (वेब साईट टेस्टिंग क्या है ?):

Website को बनाने के बाद वेबसाइट डेवलपर के द्वारा यह देखा जाता है कि वेबसाइट में किसी तरह की कोई एरर तो नहीं है,और यदि उसमे एरर पाया जाता है तो उसे दूर कर ठीक किया जाता है । यूजर की आवश्यकता को देखते हुए वेबसाइट की गुणवत्ता का पता लगाया जाता है और उसके अनुशार वेबसाइट को डिजाईन किया जाता है जिससे यूजर बिना परेशानी के उसका इस्तेमाल अपने ब्राउज़र में रन कर सके और उसकी आवश्यकता पूरी हो सके ,इसी को Website Testing कहा जाता है ।

Website Testing के अंतर्गत निम्न वर्क आते है :
  • सबसे पहले तो यह देखा जाता है कि क्या हमारे वेबसाइट का प्रोजेक्ट सही पैटर्न में बना है अगर नहीं बना है तो उसे सही पैटर्न में बनाया जाता है जैसे मान लो आप कोई जॉब्स वाला वेबसाइट क्रिएट कर रहे है ,तो उसमे यह देखना है कि हमारा लैंडिंग पेज कैसे रहेगा ,और categories (eg- State Wise Job , अलग अलग categories का अलग अलग फोल्डर बनाना , अलग अलग पेज बनाना आदि ) किस प्रकार से डालेंगे ।
  • लैंडिंग पेज और Categories का अलग अलग बनाने के बाद वेबसाइट डेवलपर यह देखता है, की क्या हमारा सभी Pages, Post,categories सही प्रकार से वर्क कर रहें हैं या नहीं ।
  • उसके बाद यह देखा जाता है की क्या हमारा वेबसाइट Responsive है या नहीं अर्थात क्या हमारा वेबसाइट सभी platform में सही प्रकार से चल रहा है और क्या इसका डिजाईन सभी में सही दिख रहा है अगर सब सही है तो आगे बढेगा नहीं तो उसे ठीक करेगा ।
  • अब यह देखा जाता है की क्या हमारे द्वारा बनाया गया function, Button, Link, Image, Video, Audio एंड many more ऑब्जेक्ट सही तरीके से कार्य कर रहे है या नहीं और क्या हमारा पेज, पोस्ट Categories का लिंक प्रॉपर तरीके से लिंक है या नहीं ये सब देखने के बाद आप
  • website की seo, Website Speed / Performance, वेबसाइट की Functionality आदि पर ध्यान देते है। अब आप अंतिम चरण में आते है जिसे Web-Publishing कहा जाता है अर्थात आपके द्वारा बनाया गया वेबसाइट अब पुरे विश्व में पब्लिश होने को तैयार है ।

How To test Website (वेबसाइट को टेस्ट कैसे करे ?)

अगर आप अपने वेबसाइट को html programming language में लिखे हो तो आपको किसी प्रकार की कोई Software को इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है ,आप सिंपल अपने Web Browser (Chrome, Firefox, Opera, internet exploler etc) में रन करा के टेस्ट कर सकते हो, और यदि आप PHP, Java, Python, C++ किसी भी अन्य language में लिखे हो तो आपको एक सॉफ्टवेर xampp नाम का इनस्टॉल करना पड़ेगा ।

xampp क्या है ?

XAMPP एक निशुल्क और ओपन-सोर्स क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म वेब सर्वर समाधान स्टैक पैकेज है जिसे Apache दोस्तों द्वारा विकसित किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से अपाचे HTTP Server, मारियाडीबी डेटाबेस, और PHP और अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं में लिखी गई स्क्रिप्ट्स को अपने localhost कंप्यूटर में चलाने का अनुमति देता है ।

  • यहाँ xampp को डाउनलोड करे ।
  • xampp को C drive में इनस्टॉल करे ।
  • आपके द्वारा php लैंग्वेज में लिखी गई वेबसाइट को C:\XAMPP\htdocs फोल्डर में कॉपी कर paste करे ।
  • अब xampp को ओपन करे (ओपन करने के लिए XAMPP फोल्डर के Xampp_Control पे डबल क्लिक करे )

  • how to test website and upload web

  • apache Module को स्टार्ट करे और साथ ही Mysql को भी स्टार्ट करे ।
  • स्टार्ट करने के बाद अब किसी भी वेबब्राउज़र को ओपन करे । जैसे यहाँ मैंने गूगल क्रोम को ओपन किया हूँ

  • how to test website

  • url address बार में अपना वेबसाइट का यूआरएल डाले जैसे localhost://yourwebsitefoldername/index.php

अब आपका वेबसाइट previwes मोड में है जिसमे आप लाइव प्रीव्यू देखकर कोडींग / Test कर सकते है ।

Uploading Web Pages:

वेब पेज क्या है ?

जब आप अपने वेबसाइट के प्रोजेक्ट को तैयार करके टेस्टिंग कर लेते है उसके बाद आप अपने वेबसाइट को पब्लिश कर लेते है तो अपने वेबसाइट में Contenet डालने की आवश्यकता होती है अर्थात अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट सर्च कर उसे programming laungage में लिखा जाता है या डिजाईन किया जाता है जिसे वेब पेज कहते है ।

जब आप अपने वेबसाइट के यूआरएल को ओपन करेंगे तो देखते है की आपके ब्राउज़र में जो भी कंटेंट दिख रहा है वह सभी आपके वेब पेज है जिसे अपने Html PHP आदि लैंग्वेज को मिलाकर लिखा है इसे ही webpage कहते है।

Webpage को web Server में Upload कैसे करते है ?

  • एक कोई भी टेक्स्ट एडिटर को ओपन करे।
  • आप अपने वेब पेज को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से डिजाईन कीजिये ।
  • डिजाईन होने के बाद किसी स्पेसिफिक नाम से सेव कर Extention सेट कीजिये जैसे : categories.php या categories.html
  • अब आप अपने डोमनी रूट directory को ओपन कर Public_html के अन्दर आप किस किसी फोल्डर में रखना चाहते है उसे ओपन करे। 
  • अपने web page को ड्रैग करे उस फोल्डर पर drop कीजिये अर्थात अपलोड कीजिये
  • अब आपका वेब पेज आपके वेब सर्वर में अपलोड हो गया है।

अगर आप उस वेब पेज को कही पर लिंक करना कहते है है तो उसके स्पेसिफिक नाम को डाल कर लिंक करा सकते है।

अंतिम शब्द

आशा करता हूँ कि ये पोस्ट आपको काफी अच्छा लगा होगा इसी तरह की जाकारी के लिए हमारी न्यूज़लैटर को सब्सक्राइब कीजिये और ये पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये ।

Post a Comment

0 Comments