What is Computer – कंप्यूटर क्या है ? कंप्यूटर की पूरी जानकारी

कंप्यूटर शब्द लैटिन भाषा के ‘compute’ शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ गणना करना होता है |फ्रेंड्स Computer हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का भाग बन चूका है यहाँ तक की आज हमारा शरीर को भी अब कंप्यूटर की आवश्यकता है क्योकि आधा से ज्यादा काम तो कंप्यूटर ही कुछ मिनटों में पूरा कर लेता है |

Computer kya hai Computer ki paribhasha Computer ka karya

पहले सभी कार्य को करने के लिए विभिन्न प्रकार की चीजे की आवयकता होती थी किन्तु जब से कंप्यूटर आया है तब से कार्य कुछ मिनटों और आसान तरीको से होता है साइबर टेक्नोलॉजी के माध्यम से आज हम घर बैठे पूरा कार्य कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते है |तो दोस्तों आप समझ गए होंगे की कंप्यूटर क्या होता है ? और इसका महत्त्व क्या है अधिक जानकारी निचे लिखी गयी है |

Computer का हिंदी नाम “संगडक” है , अर्थात गणना करने वाला मशीन को computer कहा जाता है | कंप्यूटर एक विशेष प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक (Electronic Device) मशीन होता है जिसका कार्य दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुरूप आउटपुट प्रदान करना होता है |

    Computer की परिभाषा (Definition Of Computer) :

    एक कंप्यूटर एक मशीन है जिसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के माध्यम से स्वचालित रूप से अंकगणितीय या तार्किक संचालन के अनुक्रम को पूरा करने के लिए निर्देश दिया जा सकता है। आधुनिक कंप्यूटर में संचालन के सामान्यीकृत सेटों का पालन करने की क्षमता होती है, जिन्हें प्रोग्राम कहा जाता है। ये प्रोग्राम कंप्यूटरों को बहुत व्यापक कार्य करने में सक्षम बनाते हैं।

    Definition Of Computer In English:

    A Computer is an Electronic machine that collects instructions, Data, mathematical & logical operations at full Speed and Displays these Results according to the User.

    सरल सब्दो में कह सकते है की कंप्यूटर एक electronic Device है जिसका कार्य यूजर से Input लेकर उसमे विभिन्न प्रकार की processing करके output प्रदान करना |

    सिर्फ हम Personal Computer को ही कंप्यूटर नहीं कहा जाता बल्कि उन सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को computer कहा जाता है जो यूजर से इनपुट लेकर उसके अनुरूप आउटपुट देता हो, जैसे : स्मार्ट फ़ोन म, टेबलेट ,Iphone, Calculator, आदि |

    कंप्यूटर का कार्य (Working Principle of Computer):

    Computer का कार्य विभिन्न प्रकार के इनपुट इकाईयो पर कार्य करके आउटपुट प्रदान करना ही कंप्यूटर का main Principle होता है | जब हमें कंप्यूटर से कोई कार्य करना होता है तो हमें पहले कंप्यूटर को निर्देश देना पड़ता है दिए गए निर्देश को कंप्यूटर पढता है तथा उसमे जो कार्य करने के लिए दिया जाता है उसे कर हमें आउटपुट मॉनिटर स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है |कंप्यूटर के कार्य को एक छोटी से डायग्राम से समझा जा सकता है 

    Computer का कार्य

    Input– इनपुट device कंप्यूटर का external उपकरण होता है जिसका कार्य यूजर के द्वारा कंप्यूटर को निर्देश (बताने या इंस्ट्रक्शन ) देने के लिए किया जाता है यह कंप्यूटर से कभी भी निकला जा सकता है और दोबारा कनेक्ट किया जा सकता है| कीबोर्ड ,माउस , जॉय स्टिक ,Bluetooth , आदि |

    Processor– यह कंप्यूटर का वह भाग है जिसे निकाला नहीं जा सकता है इसे CPU भी कहा जाता है जिसका पूरा नाम Central Processing Unit होता है इसका कार्य इंस्ट्रक्शन के अनुशार कार्य करना होता है |CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है |

    Output- यह कंप्यूटर का external उपकरण होता है जिसका कार्य प्रोसेसिंग हो जाने के बाद रिजल्ट को डिस्प्ले करना होता है |जैसे – मॉनिटर ,प्रोजेक्टर

    इन सभी को मिलाकर एक कंप्यूटर का निर्माण होता है ये एक दुसरे के पूरक होते है कंप्यूटर को कार्य करने के लिए प्रोग्राम के समूह का आवश्यकता होता है जिसे प्रोग्राम कहते है |

    कंप्यूटर का महत्त्व (Emphasis Of Computer):

    Computer का महत्व क्या है और क्यों है इसके बारे में मैंने अपने कंप्यूटर शिक्षक से चर्चा किया तो उन्होंने मुझे उत्तर दिया कि आज के आधुनिक युग में कंप्यूटर हमारे शारीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है , क्योकि अब पूरी दुनिया कंप्यूटर पर depend कर रहा है जहाँ जाओ वहा कंप्यूटर से ही कार्य किये जा रहे है जो बहुत ही उपयोगी साबित है जो कार्य हम 1 घंटे में करते है उसे कंप्यूटर कुछ ही सेकंड में कर देते है |

    पहले जब कंप्यूटर पूरी तरह से विकशित नही हुआ था तब सभी कार्य को कलम और पेपर से किया जाता था और बहुत जगह, समय, और अविश्व्शानीय था जिसे हम ज्यादा दिन तक स्टोर करके नहीं रख सकते थे किन्तु अब कंप्यूटर के माध्यम से लाखो करोडो की रिकॉर्ड को लम्बे समय तक रख सकते है |

    Advertisement

    यहाँ तक की कंप्यूटर का स्तेमाल हॉस्पिटल , बैंक्स ,रेलवे ,आर्गेनाइजेशन ,defences, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी , व्यापर और उद्योग ,उत्पाद बेचने के लिए, ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए आदि सभी जगहों में डाटा को कलेक्ट करने संशोधित करने और सुरक्षित रूप से स्टोर करने के लिए कंप्यूटर के उपयोग के महत्त्व बढ़ गया है |आज का युग कंप्यूटर आधारित युग है माना जाता है कंप्यूटर के बिना जीवन अधुरा रह जाता है |

    कंप्यूटर का उपयोग (Application Of Computer) :

    कंप्यूटर का उपयोग देखते ही देखते सभी क्षेत्रो में किया जा रहा है मनुष्य के जन्म से लेकर उसके मृत्यु तक अक्खा लाइफ में कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा है कुछ क्षेत्र निचे दिए गए है :

    अस्पताल (Hospital) – आपने x-ray के बारे में तो सुना ही होगा जी हाँ यह कार्य भी कंप्यूटर के माद्यम से किया जाता है | हॉस्पिटल में कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भूमिका है, दवाई बेचने उसका बिल बनाना ये कार्य बहुत ही असं हो गया है कंप्यूटर का उपयोग शारीर के अन्दर भाग को देखने तथा बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है साथ हो विभिन्न प्रकार की ऑपरेशन जैसे -CT Scan, UltraSound, ECG, Digital X-ray, blood test, join Born, eyes Operation आदि |

    कंप्यूटर का उपयोग मरीजो की दवाई का विवरण को स्टोर करके रख सकते है साथ ही Computerized उपकरण लगा कर दिल की धड़कन का निगरनी भी रख सकते है |

    Banks – 
    पूरा बैंक कंप्यूटर पर आधारित होता है क्योकि अगर बैंको का कार्य कलम और पेपर से हो तो बैंक Loss में चल सकता है |बैंकिंग में कंप्यूटर क्रांति ला दी है ,इसका उपयोग ग्राहकों के लेनदेन अकाउंट maintenance , ATM, online banking, ग्राहकों का भुकतान , चेको का भुकतान, Passbook Entry, Current Account, Saving Account ,ECS, पैसो की गिनती आदि कार्यो में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है |

    Railway – 

    रिजर्वेशन सिस्टम पूरा कंप्यूटर पर आधारित है | कंप्यूटर रेलवे में भी काफी मदद की है ग्राहकों को रेल से संबधित सुचना देना उनका टिकेट काटना पूरा रेल मेंटेनेंस करना आदि कार्यो में उपयोग होता है |

    शिक्षा Education – आज शिक्षा के क्षेत्रो में भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाने लगा है , ऑनलाइन पढाई से लेकर पूरी परीक्षा दिलाने तक कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है |मल्टीमीडिया और कंप्यूटर आधारित शिक्षा की मदद से अब विद्यार्थियों को लेसन को समझाना आसान हो गया है आज वे अपने पाठ्यक्रम के अनुशार रिसर्च करके अपने सवालो का जवाब घर बैठे ही मिल जा रहे है |

    विद्यार्थियों को निर्जीव ब्लैकबोर्ड शिक्षण से अच्छा एनिमेटेड चित्र वाला शिक्षण अच्छा लगता है और वे इसे कभी भूलते नहीं और मनोरंजन करते करते पढाई करते है |

    अंतिम शब्द –

    Hii Guys …! आज हमने पढ़ा कंप्यूटर क्या होता है ? कंप्यूटर की परिभाषा कंप्यूटर का कार्य आदि ,आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको काफी अच्छा लगा होगा और मुझे एसे नहीं लगता की आपको समझ में नहीं आया होगा अगर फिर भी समझ में नहीं आया उसे आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है | अगर आपको लगता है ये पोस्ट आपके फ्रेंड्स तक भी जाना चाहिए तो प्लीज शेयर कीजिये | और अपडेट पाने के लिए हमारे न्यूज़ लैटर को सब्सक्राइब कीजिये |

    जय हिन्द 🚩 जय छत्तीसगढ़

    Post a Comment

    0 Comments