Free-fire Players – क्या आपको फ्री फायर खेलने में बहुत कठिनाई जाती है, क्या आपको एक भी एनमी किल करने में बहुत ड्रैग करना पड़ता है , कोई बात नहीं आज मै आप लोगो को free fire की 7 बेस्ट ट्रिक बताने जा रहा हूँ जिससे आपको Game play Improve करने में आसानी होगी |
Free-Fire दुनिया में सबसे अधिक खेले जाने वाला और google Playstore में 5 millions से अधिक डाउनलोड किये जाने वाला गेम है | फ्री फायर की ग्राफ़िक्स तथा इंटरफ़ेस के कारण लोग इसे और अधिक पसंद करने लगे है ज्यादातर हमारे इंडिया में फ्री फायर अधिक खेले जाते है जिसमे सभी खिलाडी अपने Rank Push में लगे हुए हैं रैंक push-up करने के लिए खिलाडी घंटो-घंटो तक servive कर के खेलते है कि कोई बन्दा मार न दे या टॉप 10 तक चले जाये लेकिन खिलाडी का ये ख्वाइस पूरा नहीं होता कोई न कोई बाँदा मार ही देता है |
Free-Fire New Best Tips & Trick – Beginner & Pro Tips :
इस गेम में लूब से प्रो बनना काफी कठिन कार्य होते है अर्थात जब तक आप लूब से प्रो बन जाये रहेंगे तब तक अगला बन्दा प्रो से हाई प्रो बन जाया रहता है आज मै 7 ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताऊंगा जिससे अपना rank push कर सकते हो और लूब से प्रो बन सकते हो –
Advertisement
# 1: खुले में कभी न लूटें (Never loot in the open) –
अधिकतर खिलाडी kill करने के बाद खुले में ही लूट करना start कर देते है जिससे दुसरे खिलाडी को आप पर एम लगाने का अवसर मिल जाता है और सीधे Headshot से आप मारे जाते है और रैंक लिमिट से ज्यादा घट जाता है |
Free-fire Tips And Tricks |
लूट करते समय आप ग्लू वाल लगा ले या किसी कवर में जाकर लूट करे जिससे एनमी को आप पर निशाना लगाने में बहुत अधिक समय लगेगा, और ध्यान दे की आप कभी भी बैग को खोल कर लूट न करे |
#2: Sniper Gun आपके Game को बेहतर बनाता है (Sniping improves your aim) –
AWM Practice Best Head Shot |
जब भी आप गेम खेलते है तो एक बार Sniper Gun (AWM, KAR98, KAR98-Z, M82B) लेकर training में जाकर practice जरुर कर लें क्योकि यदि आप sniper gun में अदि headshot मार लेते है तो आप किसी भी gun में आसानी से headshot मार सकते हो, जितना ज्यादा हो सके उतना ट्रेनिंग में प्रैक्टिस जरुर करे ये आपके गेम play को improve करने में मदद करेगी |
#3: जोन में रह कर kill करे (Take fights in shrink zone) –
Advertisement
फ्री-फायर के 70% खिलाड़ी तब घबरा जाते हैं, जब Zone निकट होता है, भले ही वह पहला zone ही क्यों न हो, और बीच में ही लड़ाई से तुरंत अलग हो जाता है। हमारा सुझाव है कि जब आपको फायदा हो तो आप लड़ाई लड़ें या फिर तुरंत वंहा से safe zone के तरफ भाग जाये। जोनों को केवल अंतिम मंडलियों में प्राथमिकता दें, जिससे खिलाड़ियों को बहुत HP काटता (नुकसान ) होता है।
Rank Pushup tips in Free Fire |
#4: कभी भी बेवजह जंप-शूट न करें (Never unnecessarily jump-shoot) –
Jump करके फायर करने का फायदा गोली का हेड पर लगाना होता है किन्तु जब आप जम्प करते है तब आपका मूवमेंट इधर-उधर हो जाता है जिससे एनमी को जरा से भी damage नहीं पड़ता अगर आपके jump-movement Accurate होगा तभी आप सीधे headshot मार सकेंगे और रैंक push-up कर पाएंगे , जब तक jump-shoot एक्यूरेट न हो रैंक में jump करके kill न करे , jump shoot को एक्यूरेट करने केलिए प्रतिदिन ट्रेनिग में जाकर प्रैक्टिस करे।
#5: पंजा को कण्ट्रोल करके रखे (Claw control) –
हेड शॉट मारने के चक्कर में खिलाडी फायर बटन को इतना ज्यादा उठा देते है की सीधा आसमान दिखाई देता है और अगला बन्दा मार कर चला जाता है मेरा सुझाव यह है की आप फायर बटन को हल्का से ड्रैग करे ताकि हेड न लगने पर भी आप ग्लुवाल्ल लगा सके।
#6: सेटिंग और सेंसिटिविटी को ठीक करना (Correct Settings and sensitivity) –
सेटिंग और सेंसिटिविटी मोबाइल deviceके आधार पर किया जाना चाहिए यदि आपके पास 2GB वाला स्मार्ट फ़ोन है तो आपको उसके अनुसार सेटिंग करना होगा अन्यथा आपके मोबाइल में लेग्गिंग का प्रॉब्लम होने की सम्भावना अधिक हो जाएगी और आपको फ्री फायर खेलने में दिक्कते आएँगी निचे स्मार्ट फ़ोन के अनुसार सेटिंग दिया गया है उसके अनुसार अपना सेटिंग करे
Advertisement
2GB RAM Sensitivity Setting in Free-Fire-
- General – 100
- Red Dot – 95
- 2X Scope – 90
- 4x Scope – 80
- Sniper Scope – 60
- Free-Look – 100
3/4GB RAM Sensitivity Setting in Free-Fire-
- General – 95
- Red Dot – 85
- 2X Scope – 75
- 4x Scope – 65
- Sniper Scope – 50
- Free-Look – 65
6/Higher GB RAM Sensitivity Setting in Free-Fire-
- General – 30
- Red Dot – 20
- 2X Scope – 14
- 4x Scope – 8
- Sniper Scope – 50
- Free-Look – 65
#7: Best aim precision
यदि आपका एम ख़राब है तो आप default Precision का use कर सकते है जिससे आप अधिक headshot मार सकते है और आपका gameplay improve होगा।
ध्यान दे जब तक आप इस टिप का use कर प्रैक्टिस नहीं करेंगे तब तक आप प्रो प्लेयर की तरह नहीं खेल पाएंगे और रैंक भी pushupनहीं कर पाएंगे | एसे ही इंट्रेस्टिंग टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हो
। दोस्तो मैं आशा करता हूँ कि मेरा ये पोस्ट आपको काफी अच्छा लगा होगा । अगर किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे
0 Comments