PHP का पूरा नाम Hypertext Preprocessor होता है। यह एक server site scripting language होता है जिसकी मदद से dynamic web-pages बनाया जा सकता है। PHP एक व्यापक रूप से अपयोग की जाने वाली,Open Source Scipting language है ।
PHP का परिचय (Introduction to PHP):
आरम्भ में इसे personal home page शब्द का संक्षिप्त नाम दिया गया था परन्तु बाद में Hypertext Preprocessor कहा जाने लगा । यह server site scripting language होता है जिसे web-developer के द्वारा design किया जाता है । इसका उपयोग dynamic web-page design में किया जाता है । यह ओपन सोर्स language होता है इसलिए इसे बिना चार्ज के आप दिए गए लिंक से PHP Download डाउनलोड कर सकते है ।
इस language को वर्ष 1994 में Rasmus Lerdorf ने तैयार किया था इसका पहला वर्शन php 1.0, 8 J0UNE 1995 को market में लाया गया इसके बाद इसमें अनेक संसोधन करके php 2.0, 3.0 इत्यादि versions निश्चित समय अंतराल में लाया गया । latest version of php 8.1.0 Beta 1 चल रहा है जिसे 22 जुलाई 2021 में release किया गया था ।
Why Use PHP Language ?
Read Also - HTML Tutorials | Lean HTML Programming Language | HTML For Beginner
Advantages of PHP :
1) Run on various platform :
इसे किसी भी प्रकार की operating system जैसे Windows, Mac, Linux, Unix, Ubuntu इत्यादि मे असानी से चलाया जा सकता है ।
2) Simple Scripting Language :
यह server site scripting language होता है इसकी coding C, C++, Java, JavaScript इत्यादि से मिलती है इसलिए इसमें programmer को is language में programming के लिए अधिक मेहनत नहीं करना होता है ।
3) Compatible with today server :
यह वर्तमान में उपयोग होने वाले server जैसे IIS, Apache इत्यादि को support करता है ।
4) Free and Open Source :
PHP free and open source language है इसलिए इसे download करने का कोई चार्ज नहीं होता है । इसलिए इसे बिना चार्ज के आप दिए गए लिंक पे क्लिक कर PHP Download webpage पर जाकर सीधे download कर सकते है ।
5) Database Support :
PHP बहुत सारे database languages को support करता है इससे किसी एक ही प्रकार के database language पर निर्भरता समाप्त हो जाता है ।
6) PHP Use with HTML :
इसे सरलता से HTML code के साथ उपयोग किया जा सकता है अर्थात यह HTML के साथ स्वतः ही स्थापित होता है । इसलिए जिस एडिटर में html की coding की जा रही है उसके साथ ही इसकी भी कोडिंग की जा सकती है इसके लिए फाइल के extention में .php लिख कर Save करना होता है ।
7) More Secure :
PHP के आधुनिक वर्शन को और भी अधिक सुरक्षित बना दिया गया है इसके 8.0 beta version में पूर्व के version की तुलना में अनेक security feature को जोड़ दिया गया है ।
Coding in PHP
PHP के कोडिंग को HTML के साथ उपयोग करने के लिए <?php ......?> tag के अंतर्गत सभी php code को लिखा जाता है।
php code syntax:
Example -
Write a php program to print Hellow word:
<?php // open tag echo "hellow word"; //print string ?> <!-- closing tag -->
save and run this program to your browser and see output- hollow word.
PHP क्या कर सकता है ? (What Can PHP Do ?) :
- PHP dynamic page content generate कर सकता है ।
- PHP server पर फाइल बना, खोल, पढ़, लिख, हटा और बंद कर सकता है ।
- PHP form data एकत्र कर सकता है PHP कूकीज सेंड और recieve कर सकता है ।
- PHP आपके database में डेटा जोड़, हटा, अपडेट कर सकता है ।
- user-access को नियंत्रित करने के लिए PHP का उपयोग किया जा सकता है ।
- PHP डेटा encrypt कर सकता है।
PHP के साथ आप output HTML तक सीमित नहीं हैं। आप images, PDF, Files और यहां तक कि फ्लैश फिल्मों को भी आउटपुट कर सकते हैं। आप HTML और XML जैसे किसी भी टेक्स्ट को आउटपुट भी कर सकते हैं।
0 Comments