How to Make Online Festival Wishing Script For Blogger in Hindi

गूगल में सिर्फ वही स्क्रिप्ट आपको मिलेगा जो इंडिया के जाने माने फेस्टिवल है जैसे : दीपावली विशिंग स्क्रिप्ट , दशेहरा ,न्यू इयर ,होली इत्यादि लेकिन यदि आप अपने पसंद से स्क्रिप्ट को किसी भी फेस्टिवल के लिए बनाना चाहते है तो प्लीज इस आर्टिकल को पूरा एंड तक पढियेगा क्योकि आज हम festival Script Generator के माध्यम से ऑनलाइन फेस्टिवल स्क्रिप्ट बनाने वाले है ।

How To make Festival Wishing Script Website Using Hktechnical Online: Festival Wishing Script Online Generator के द्वारा हम निचे दिए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके स्क्रिप्ट गेनेरेट कर सकते है :  Happy Chher-Chhera Wishing Script For Blogger Download 2021

Online Wishing Script Maker

क्या आपको पता है कि आप अपने हिसाब से ऑनलाइन फेस्टिवल विशिंग स्क्रिप्ट बना सकते है हाँ बिलकुल आज मई आपको एक एसे वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ जिसमे आप मन चाहा Festival Wishing Script किसी भी त्यौहार के लिए बना सकते है तो चलिए स्टार्ट करते है । निचे कुछ वेबसाइट का नाम दे रहा हूँ जो ऑनलाइन फेस्टिवल विशिंग स्क्रिप्ट गेनेरेट करता है ,जिसमे से किसी एक से ऑनलाइन स्क्रिप्ट गेनेरेट करेंगे :

Hktechnical.com
Webbeast.in
Smartbloggingideas

Hi Guys –  Online Festival Script Website कैसे बनाते है इसे जानते है पिछले पोस्ट में हमने ऑफलाइन फेस्टिवल विशिंग स्क्रिप्ट Downlaod for Blogger 2021के बारे जाने थे ।

HKtechnical –

Hktechnical.com Online festival Wishing Script बनाने या गेनेरेट करने में सबसे ज्यादा पोपुलर है । यह बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको किसी प्रकार का भुगतान करने की जरुरत नहीं है इसमें आपको बहुत सारा आप्शन मिल जायेगा जिससे आप अपने स्क्रिप्ट को और भी सुन्दर डिजाईन कर सकते है यह वेबसाइट आपको बहुत से फीचर provid करता है । जैसे :

Feature of Online Festival Script Generator:

  • Title
  • Events Date/ Timer (If You Wants)
  • Pre-Greeting Text
  • Greeting Text 
  • Free Template / Theme (By Default) 
  • Free Curtains Images 
  • Marquee Icons (Many Icons But You Select 4 Icons ) 
  • Add Snowfall Effects 
  • Background Music 
  • Add Event Gif URL / Add Your Event Image 
  • Messages / Quotes /Shayri 
  • Add Your Events Url 
  • Og Description 
  • Add Keywords 
  • Add OG Image Ulr You Want 
  • Whatsapp Chat Optional 
  • Curtain Art optional 
  • Add Your Brand Name 
  • Add Google Analitics Code 
  • Banner Ads Code

इस वेबसाइट में आपको दो option और मिलते है Developr Mode और Prime Mode यदि आप Prime Mode का Use कर रहे हो तो आपको फ्री रजिस्टर करना पड़ेगा जीमेल अकाउंट से तभी आप स्क्रिप्ट को बनाकर डाउनलोड कर पाएंगे ।

और यदि आप Developer Mode का use कर रहे है तो आपको फ्री में आपके द्वारा बनाये गए स्क्रिप्ट को होस्ट करने की सुविधा देता है, लेकिन आप इस मोड में स्क्रिप्ट को downlaod नहीं कर सकते और न हीं Google Analytic, Ads Code लगा सकते हो इसलिए आप दोनों आप्शन को सेलेक्ट कर स्क्रिप्ट बनाइये ।

How To make Festival Wishing Script Website Using Hktechnical Online:

Festival Wishing Script Online Generator के द्वारा हम निचे दिए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके स्क्रिप्ट गेनेरेट कर सकते है :

Happy Chher-Chhera Wishing Script For Blogger Download 2021

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन कर Hktechnical.com वेबसाइट को open कीजिये ।
  • ओपन करने के बाद जैसे ही आप निचे स्क्रॉल करते है वहाँ पर आपको दो बटन Prime Mode , Developer Mode राईट साइड में मिलेंगे जैसे निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है :               
How to Make Online Festival Wishing Script For Blogger in Hindi
  • यहाँ आपको दोनों option बटन पर क्लिक करना है प्राइम मोड के लिए लॉग इन करना पड़ेगा तो लॉग इन कर लीजिये ।
  • दोनों आप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म इंटरफ़ेस ओपन होगा जिसको उसके कार्य के अनुशार भरना होगा :

All Festival Wishing Script For Blogger:

  1. अपने इवेंट्स का टाइटल दीजिये जैसे : Happy Republic Day.
  2. दुसरे नंबर पर अपने त्यौहार का तारिक सेट कीजिये जैस : 26 january 2021
  3. यहाँ पर आपको pre-Greeting टेक्स्ट लिखनी है जैसे : 72th गणतंत्र दिवस की हार्दिक सुभकामनाऐं ।
  4. इसमें अपने पसंद से कोई भी टेक्स्ट लोख सकते हो जैसे: जय हिंदी जय भारत ।
  5. इस स्टेप में आपको कोई भी एक Template/ Theme हिंदी या इंग्लिश चूस करना है यहाँ आपको सिर्फ जितना दिया गया है उतना ही टेम्पलेट सेलेक्ट कर सकते है अलग से आप नहीं डाल सकते ।
  6. दिए गए किसी एक curtain को चुने ।
  7. यहाँ आपको सिर्फ 4 marquee Icons सेलेक्ट करना है जिसमे से आप किसी भी को सलेक्ट कर सकते है ।
  8. किसी एक या दो Snofwall effect को चुने ।
  9. Background म्यूजिक अपने हिसाब से सेट कर सकते है इसमें Url और Upload और bydefault Option दिए गए है ।
  10. अपने events के इमेज का यूआरएल डाले या अपलोड करे ।
  11. मेसेज / शायरी लिखे ।
  12. event URL में अपने फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट का url डाले जैसे : https://www.rkonline.in
  13. Og Description को आप खाली भी रखते है या कुछ टेक्स्ट ऐड कर सकते है जैसे : happy Republic Day Wishing Script 2021.
  14. OG Image Url me आप अपने इवेंट्स के इमेज या कोई भी इमेज का यूआरएल डालिए ।
  15. Whatsapp Chat (Optional) में आपको यूजर को क्लिक करने का मेसेज डाले जैसे : [Name] ने आपके लिए कुछ खास भेजा है निचे ब्लू लाइन को टच कीजिये ।
  16. Curtains Art में आपक किसी भी एक इनागे को सेल्सत कीजिये ।
  17. और उस इमेज के नाम को लिखिए जैसे: आर्मी टेंक को टच कीजिये ।
  18. Brand Name में अपना वेबसाइट का नाम या अपना नाम डाल सकते हो ।
  19. गूगल Analitics कोड को आप खाली छोड़ दे ।

लास्ट है Banner Ads Code आप किसी भी alternative adsense या Affilate मार्केटिंग जैसे :Amazone , Flipkart, media.net, Properllerads, yllix etc. नेटवर्क के कोड को डाल सकते है ।इतना सब कुछ कर लेने के बाद आप सिंपल Submit बटन पर क्लिक कीजिये ।

Submite करने के बाद थोडा से आपको वेट करना पड़ेगा क्योकि आपके प्रोजेक्ट को बनाया जा रहा होता है । Loading हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के इंटरफ़ेस दिखाई देगा :

How to Make Online Festival Wishing Script For Blogger in Hindi

wishing script for blogger free download

यहाँ आपको चार option मिलंगे जिसमे से आपक किसी का भी use कर सकते हो मै recommnded करता हूँ की आप Download HTML Script option का प्रयोग करे ।

जैसे ही आप Download HTML Script बटन पर क्लिक करेंगे तो Loading के लिए थोडा टाइम लगेगा ।

Loading होने के बाद आपके सामने कुछ एसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा :

How to Make Online Festival Wishing Script For Blogger in Hindi

यहाँ आपको Download बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लेनी है ।

डाउनलोड कम्पलीट हो जाने के बाद आप इसे Unzip कर लीजिये और किसी भी टेक्स्ट एडिटर से ओपन कर अपने हिसाब से और कुछ एक्स्ट्रा एडिटिंग कर सकते है और rename कर सेव कर देनी है । अब सिंपल किसी ब्राउज में स्क्रिप्ट को ओपन कर प्रीव्यू देख लीजिये की सभी सही तरीके से कार्य कर रहे है या नहीं ।

यदि आप इस स्क्रिप्ट को अपने blogger में लगाना चाहते है तो आप हमारी इस आर्टिकल How to Make Festival wishing Script Website In Blogger के माध्यम से लगा सकते है

अंतिम शब्द

तो फ्रेंड्स आपको ये पोस्ट कैसे लगा इस टॉपिक में किसी ने भी अभी तक कोई आर्टिकल नहीं लिखा था इसलिए मैंने ये आर्टिकल लिखा अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरुर करे धन्यवाद ।

Post a Comment

0 Comments