Function Of Computer (Hindi)

Computer function:

कंप्यूटर को ठीक से कार्य करने के लिए S/w and H/w दोनों की आवश्यकता होती है | S/w & H/w दोनों एक दुसरे के पूरक होते है , with out software and hardware useless है | अर्थात computer S/w से H/w Command provide कराती है ,और किसी software को कैसे कार्य करना है इसकी जानकारी पहले से ही S/w के अन्दर डाली गयी होती है |

Computer के CPU से कई प्रकार के H/w connected होते है |इन सबके बिच प्रॉपर तरीके से तालमेल बनाकर computer प्रोसेस करता है .जिसमे system software को operating system के नाम से भी जाना जाता है |

Computer Function Programme का समूह होता है जिसका कार्य computer के S/w and H/w के बिच तालमेल बनाकर प्रॉपर तरीके से link कराना होता है |

Computer की कार्य प्रणाली (Function Of Computer):

Computer की कार्य प्रणाली की प्रक्रिया Step vise होती है :
         

   Input → Process → Output

computer में विभिन्न Inputs लेने हेतु विभिन्न इनपुट device जैसे keyboard, mouse, etc. का प्रयोग करते है |साथ ही computer को S/w के माध्यम से कमांड provide कराते है ,या data इंटर करते है|

Process के अंतर्गत इनपुट device के Thrue दी गयी कमांड या data को Processor के द्वारा जो S/w में उपलब्ध इनफार्मेशन or निर्देशों के अनुसार प्रोसेस कराया जाता है |

Output के अन्दर दी गयी कमांड के अधर पर process की गयी इनफार्मेशन का output generate होता है ,जो हमें डिफरेंट output device जैसे  monitor,प्रिंटर. etc. में प्राप्त होती है | 

अगर ये Article आपको अच्छा लगा तो please इसे अपने फ्रेंड से Share जरुर करे | ये मेरा पहला article है दोस्तों तो please मुझे full सपोर्ट करना |

My YouTube Channel         
                                     ➽ Thanks...➽

Post a Comment

0 Comments