What is CMMI:-
इसका Full Name "The Capability Maturity Model Integration" है | CMMI किसी आर्गेनाइजेशन में सॉफ्टवेर Development करने का एक process है,जिसमे 5 लेवल होता है |
प्रत्येक level को सिस्टेमेटिक define किया जाता है ,तथा जैसे-जैसे level Increes होते जाते है ठीक उसी प्रकार उसकी maturity बढती जाती है |CMMI को software Engineering के द्वारा develop और promote किया गया | SIE (Software Engineering Institute) ने सन 1984 में software इंजीनियरिंग issue के लिए develop किया जिसे एक बड़े software एंड process को मेंटेन करने के लिए बनाया गया |
CMMI ISO के पूरक होता है इसमें software को mainten किया जाता है | iso एक effective तथा Standard Quality का service provide करता है ,जिसके base पर CMMI को develop किया गया है |
Maturity Level of CMMI:-
Level of CMMI |
1. Initial:-
यह किसी भी software को develop करने का First Phase है ,इस फेज पर ही software का Success depend करता है | इसमें सभी process को systematically तथा one by one अच्छी तरह से define किया जाता है |
2. Repeatable:-
इस phase में बेसिक project management technique को establish किया जाता है ,और सभी डॉक्यूमेंट को दो से तिन बार repeat करके properly डिफाइन किया जाता है ,ताकि programmer से कोई mistake न हो |
3. Define :-
डिफाइन level में Organization Standard system को software process develop करता है |
इस level में documentation standardization एंड integration पर विशेस ध्यान दिया जाता है |
4. Merged:-
इस level में सभी activities को monitor,control और manage किया जाता है और लास्ट में data collection के बाद उसे analysis किया जाता है |
5. Optimization:-
इस level में process को लगातार include करके user से feedback लिया जाता है ,और उसके द्वारा बनाये गए system को बेहतर तरीके से Introduce किया जाता है,जिसके द्वारा organization में बेहतर service proviode किया जा सके |
इसे भी पढ़े :-What Is CMD (Concurrent Develop Model) in Hindi
0 Comments