CG Police Constable Vacancy Bharti 2023 - Apply Online | छ. ग. पुलिस विभाग में 5967 पदों पर भर्ती

CG Police Constable Vacancy 2023 - Apply Online | छ. ग. पुलिस विभाग में 5967 पदों पर भर्ती

CG Police Constable Vacancy Bharti 2023 - छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय के द्वारा पुलिस बल के लिए कांस्टेबल, जीडी, ट्रेडमैन, वाहन चालक के पोस्ट की भर्ती अपनी अधिकारी वेबसाइट में सूचना जारी किया गया है ।

CG Police Constable Vacancy Bharti 2023 - Apply Online

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अन्तर्गत 10वीं / 12वीं पास Candidates के लिए कांस्टेबल, जीडी, ट्रेडमैन, वाहन चालक के रिक्त पदों पर महिला एवं पुरुष Candidate से भर्ती  के लिए ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा आमंत्रित किया जायेगा ।

यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है । भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 30 नवम्बर 2023 तक आवेदन कर सकता है।

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल विवरण 2023
विभाग का नाम  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
पद का नाम कांस्टेबल, जीडी, ट्रेडमैन, वाहन चालक
कुल पद  5967 पद
भर्ती बोर्डछत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
श्रेणी  10वीं/12वीं पास 
फीस  200/- रुपये 
स्थान  छत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन 
प्रारंभिक तिथि  20 October 2023
अंतिम तिथि  30 Navember 2023
परीक्षा तिथि Update Soon
परीक्षा मोड़ ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट 
cgpolice.gov.in
Admit Card
Available Soon

Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय के द्वारा पुलिस बल के लिए कांस्टेबल, जीडी, ट्रेडमैन, वाहन चालक भर्ती के ​​लिए: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं और 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit ( आयु सीमा )

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 28 Years
  • Age Relaxation applicable as per Rules.

Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को छत्तीसगढ़ पुलिस की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर CG Police ऑनलाइन के माध्यम से 30/11/2023 से पहले आवेदन करना होगा।

Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया विभिन्‍न चरणों से संपादित की जावेगी। 

आरक्षक (जी.डी.) के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 00 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़)-00 अंक एवं लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित) - 00 अंक होंगी। 

आरक्षक (चालक) एवं आरक्षक (ट्रेड) के लिये दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरूषों अभ्यर्थियों के लिए 500 मीटर दौड़ एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 800 मीटर दौड़ होगी), लिखित परीक्षा-00 अंक के साथ-साथ ट्रेड टेस्ट - 25 अंक होंगे।

राष्ट्रीय /अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता एवं एन.सी.सी.-'सी' प्रमाण पत्र धारी/एन. एस.एस.(राष्ट्रीय सेवा योजना) का प्रमाण पत्र हेतु 05-05 अंक (अधिकतम 0 अंक) बोनस के रूप में देय होंगे।

Salary ( वेतनमान )

Chhattisgarh Police Constable के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 (प्रारंभिक माह  19500 -/ प्रतिमाह ) के अनुशार निर्धारित किया गया है।

Application Fee ( आवेदन फीस )

वर्ग शुल्क
SC / ST 125 /- रुपये
General / OBC 200 /- रुपये

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती विवरण:

पद का नाम संख्या
आरक्षक जीडी 5110
वाहन चालक 223
ट्रेडमैन 623
योग 5967

सीजी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक मानक परीक्षण:

टेस्ट का नाम पुरुष महिला
ऊँचाई 168 से.मी. 158 से.मी.
सीना 81-86 से.मी. 79-84 से.मी.

सीजी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा:

इवेंट का नाम पुरुष महिला
लम्बी कूद 5.40 मीटर 5.40 मीटर
ऊँची कूद 1.25 मीटर 1.25 मीटर
गोला फेंक 9 मीटर 9 मीटर
100 मीटर दौड़ 14 सेकंड 14 सेकंड
800-1500 मीटर दौड़ 2.30 मिनट 2.30 मिनट

सीजी पुलिस कांस्टेबल जिलेवार पोस्ट:

जिला / इकाई कुल पद
रायपुर 559
बलौदा बाजार 98
धमतरी 108
गरियाबंद 186
महासमुंद 92
पीटीएस माना 20
रेल रायपुर 109
पुलिस अकादमी चंदखुरी 22
एमटी पुल पुलिस मुख्यालय रायपुर 48
दुर्ग 333
बालोद 128
बेमेतरा 110
राजनांदगांव 160
कबीरधाम 120
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 226
खैरागढ़-छुई खदान-गंडई 82
पीटीएस राजनांदगांव 20
बिलासपुर 168
मुंगेली 139
रायगढ 124
जांजगीर-चाम्पा 28
सक्ती 101
कोरबा 177
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 42
सारंगढ़-बिलाईगढ़ 316
जशपुर 106
सरगुजा 79
कोरिया 37
बलरामपुर रामानुजगंज 259
सूरजपुर 144
महेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 106
पीटीएस मैनपाट 39
बस्तर 366
कोंडागांव 104
कांकेर 133
दन्तेवाड़ा 73
नारायणपुर 477
सुकमा 139
बीजापुर 390

सीजी पुलिस कांस्टेबल भत्ते और अतिरिक्त लाभ:

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अंतर्गत जिन महिला पुरुष कैंडिडेट का आरक्षक जीडी, वाहन चालक ट्रेडमैन पदों पर नियुक्ति होते हैं। उन्हें विभाग द्वारानीचे दर्शित भत्ता प्रदान किया जाता है।
  • कर्मचारियों के बच्चों के लिए शैक्षित भत्ता 
  • भोजन भत्ता 
  • साईकिल भत्ता 
  • माकन भत्ता
  • मेडिकल भत्ता 
  • यात्रा भत्ता 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  1. आय जाति निवास प्रमाण पत्र
  2. 10th एवं 12th मार्कशीट फोटोकॉपी
  3. पासपोर्ट साइज फोटो एवं हताक्षर
  4. Email ID
  5. मोबाइल नंबर
  6. आधार कार्ड
  7. ड्राविंग लाइसेंस
  8. रोजगार पंजीयन
  9. चरित्र प्रमाण पत्र 
  10. अन्य दस्तावेज 

How To Apply CG  Police Constable Vacancy 2023 Online Form ( आवेदन कैसे करे )

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर आ कर  notification  लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको apply online पर क्लीक कर आवेदन में अपना सटीक जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।

Important Links -

आवेदन करें Apply Now
विभागीय विज्ञापन Read Now
Admit Card Available Before Exam
Join Telegram Group Join Now
Join Whatsapp Group Join Now

Post a Comment

0 Comments