BSF Inspector and Engineer Vacancy Details | सीमा सुरक्षा बल सरकारी भर्ती BSF Recruitment 2022

BSF Recruitment 2022
image Source - https://rectt.bsf.gov.in/
BSF Inspector And Engineer Recruitment Notification 2022- भारत सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force)  के अंतर्गत Inspector  & Engineer  के पदों में 90 पोस्ट की भर्ती अपनी अधिकारी वेबसाइट में सूचना जारी किया गया है । BSF inspector के रिक्त पदों पर केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिला एवं पुरुष Candidate से Border Security Force ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा आमंत्रित किया जायेगा । यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है । भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 15 मई 2022 तक आवेदन कर सकता है ।

BSF "Group-B" Recruitment Notification 2022 Details
विभाग का नाम  Border Security Force
पद का नाम  Inspector & Egineer
कुल पद  90 पोस्ट 
भर्ती बोर्ड  BSF
श्रेणी  स्नातक पास जॉब्स 
लेवल  राष्ट्रीय स्तर 
स्थान  India
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन 
प्रारंभिक तिथि  18 अप्रैल 2022
अंतिम तिथि  15 मई 2022
परीक्षा तिथि soon
परीक्षा मोड़ ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट 
https://rectt.bsf.gov.in/


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या विश्वविद्यालय से  Any Degree or Diploma में उत्तीर्ण हो अथवा उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।

Age Limit ( आयु सीमा )

सामान्य जाति के अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों (गैर-कीमी-लेयर) के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयुसीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट होगी।

Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को BSF विभाग की अधिकारी साईट पर जाकर BSF ऑनलाइन के माध्यम से 15/05/2022 से पहले आवेदन करना होगा।

BSF VACANCY DETAILS 2022

पद का नाम पद की संख्या
1. निरीक्षक (वास्तुकार)  01
2. उप निरीक्षक (कार्य) 57
3. जूनियर इंजीनियर / सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) 32
कुल पद 90

Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

चयन प्रक्रिया:-BSF अपरेंटिस के लिए चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है 

  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट 
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेरिट सूचि 

Salary ( वेतनमान )

CSPGCLके द्वारा Apprentice Post के लिए 35,400 - 44,900/- प्रति  माह भुगतान किया जायेगा ।

Application Fee ( आवेदन फीस )

BSF Inspector Application Fees
वर्ग का नाम आवेदन फीस
OBC null
SC/ST null
General null


आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

How To Apply BSF inspector Recruitment 2022 ( आवेदन कैसे करे )

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर आ कर  notification  लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको apply online पर क्लीक कर आवेदन में अपना सटीक जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।

Important Links -

आवेदन करें Apply Now
विभागीय विज्ञापन Read Now
Releted Post Related Jobs
ज्वाइन टेलीग्राम Join Now
ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

Post a Comment

0 Comments