UPSSSC Lekhpal Notification 2022 - Apply 8085 Post | उत्तर प्रदेश एसएसएससी में निकली सीधी भर्ती

UPSSSC Lekhpal Recruitment Notification 2022-  Uttar Pradesh Public Service Commission के अंतर्गत राजस्व लेखपाल के पदों में 8085 पोस्ट की सीधी भर्ती अपनी अधिकारी वेबसाइट में सूचना जारी किया गया है । राजस्व लेखपाल के रिक्त पदों पर कोई भी राज्य के महिला एवं पुरुष उम्मीदवार से Uttar Pradesh Public Service Commission के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा आमंत्रित किया जायेगा । यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है । भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकता है ।

Uttar Pradesh Public Service Commission Recruitment Notification 2022 Details
विभाग का नाम Uttar Pradesh Public Service Commission
पद का नाम राजस्व लेखपाल
कुल पद 8085 पोस्ट
भर्ती बोर्ड उत्तर प्रदेश
श्रेणी UPSSSC
स्थान उत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
प्रारंभिक तिथि 07/01/2022
अंतिम तिथि 28/01/2022
फीस भुगतान की अंतिम तिथि 04/02/2022
ऑफिसियल वेबसाइट UPSSSC


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा - 2021 और इंटरमीडिएट (12 वीं) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit ( आयु सीमा )

सामान्य जाति के अभ्यर्थी की आयु  20 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों (गैर-कीमी-लेयर) के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयुसीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छुट होगी।

Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को UPSSSC विभाग की अधिकारी साईट पर जाकर UPSSSC ऑनलाइन के माध्यम से 28/02/2022 से पहले आवेदन करना होगा।

Post Details -

UPSSSC Lekhpal Bharti 2022 Details
Sr.No श्रेणी पदों की संख्या
01 अनारक्षित 3271
02 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 798
03 अन्य पिछला वर्ग 2174
04 अनुसूचित जाति 1690
05 अनुसूचित जनजाति 152
योग :- 8085

Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

चयन प्रक्रिया UPPRPB के लिए चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है 

  • लिखित परीक्षा 
  • दस्तावेजों की संवीक्षा 
  • चयन तथा अंतिम श्रेष्ठता सूचि 

Syllabus of UPSSSC

परीक्षा योजना विवरण
क्र.सं. विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक समय अवधि
01 सामान्य हिंदी 25 25 02 घंटा (120 मिनट)
02 गणित 25 25
03 सामान्य ज्ञान 25 25
04 ग्राम समाज एवं विकास 25 25
योग :- 100 100

Salary ( वेतनमान )

UPSSSC के द्वारा मैट्रिक्स वेतन के आधार पर प्रति  माह रु. 5,200/- से रु. 20,200/- + रु. 2,000 ग्रेड पेरुपये का भुगतान किया जायेगा ।

Application Fee ( आवेदन फीस )

आवेदन फीस
वर्ग का नाम आवेदन फीस
OBC 25 /-
SC/ST 25 /-
General 25 /-


आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

How To Apply UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022 ( आवेदन कैसे करे )

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर आ कर  notification  लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको apply online पर क्लीक कर आवेदन में अपना सटीक जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।

Important Links -

आवेदन करें Apply Now
विभागीय विज्ञापन Read Now
Releted Post Related Jobs
ज्वाइन टेलीग्राम Join Now
ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Join Now


Tags

#upsssc lekhpal vacancy #upsssc lekhpal 2022 syllabus #upsssc vacancy 2022 apply online #PSSSC Lekhpal Notification 2022 - Apply 8085 Post

Post a Comment

0 Comments