UP Police Vacancy 2022 - Apply 1374 Post For Assistant Operator| उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2022

Up Police Assistant Operator Vacancy Notification 2022

UP Police (UPPRPB) Assistant Operator Recruitment Notification 2022- उत्तर प्रदेश के अंतर्गत पुलिस Assistant Operator के पदों में 1374 पोस्ट की भर्ती अपनी अधिकारी वेबसाइट में सूचना जारी किया गया है ।Assistant Operator के रिक्त पदों पर कोई भी राज्य के महिला एवं पुरुष उम्मीदवार से Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा आमंत्रित किया जायेगा । यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है । भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकता है ।

Up Police Assistant Operator Recruitment Notification 2022 Details
विभाग का नाम  Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board
पद का नाम   Assistant Operator
कुल पद  1374 पोस्ट 
भर्ती बोर्ड  उत्तर प्रदेश  
श्रेणी  Police-Job 
स्थान  उत्तर प्रदेश 
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन 
प्रारंभिक तिथि  20/01/2022
अंतिम तिथि  28/02/2022
ऑफिसियल वेबसाइट  UPPRPB


Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

भारत में विधि द्वारा  स्थापित बोर्ड से भौतिकी एवं गणित विषयों सहित इंटरमीडिएट परीक्षा अथवा सर्कार द्वारा उसके समक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो 

Age Limit ( आयु सीमा )

सामान्य जाति के अभ्यर्थी की आयु  18 वर्ष से कम एवं 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों (गैर-कीमी-लेयर) के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयुसीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छुट होगी।

Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को UPPRPB विभाग की अधिकारी साईट पर जाकर UPPRPB ऑनलाइन के माध्यम से 28/02/2022 से पहले आवेदन करना होगा।

Post Details -

UP Assistant Operator Bharti 2022 Details
Sr.No श्रेणी पदों की संख्या
01 अनारक्षित 522
02 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 137
03 अन्य पिछला वर्ग 370
04 अनुसूचित जाति 288
05 अनुसूचित जनजाति 27
योग :- 1374

Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

चयन प्रक्रिया UPPRPB के लिए चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है 

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा 
  • दस्तावेजों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा 
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा 
  • चयन तथा अंतिम श्रेष्ठता सूचि 

Salary ( वेतनमान )

UPPRB के द्वारा मैट्रिक्स वेतन लेवल - 04 के आधार पर प्रति  माह ( 25,500-81,100 / ) रुपये का भुगतान किया जायेगा ।

Application Fee ( आवेदन फीस )

आवेदन फीस
वर्ग का नाम आवेदन फीस
OBC 400 /-
SC/ST 400 /-
General 400 /-


आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

How To Apply CGVYAPAM Food-Inspector Recruitment 2022 ( आवेदन कैसे करे )

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर आ कर  notification  लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको apply online पर क्लीक कर आवेदन में अपना सटीक जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।

Important Links -

आवेदन करें Apply Now
विभागीय विज्ञापन Read Now
Releted Post Related Jobs
ज्वाइन टेलीग्राम Join Now
ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Join Now


Tags

#upprb Assistant Operator #up police vacancy 2022 syllabus #up police vacancy 2022 apply online #up police constable vacancy 2022 #official website up police bharti 2022 #new vacancy date uppbpb gov in 2022 #up police 2022 up police bharti 2022 online form #police vacancy 2022 for female

Post a Comment

0 Comments