RRC ER Apprentice Recruitment Notificatrions 2021 - Apply पूर्वी रेलवे अपरेंटिस 3336 Post

Railway Recruitment cell notifications in hindi
RRC- ER Apprentice Recruitment 2021 - रेलवे रिक्रूटमेंट सेल पूर्वी रेलवे ने भारत के दसवीं आईटीआई पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए पूर्वी रेलवे के अंतर्गत अपरेंटिस 3336 पदों पर भर्ती हेतु Railway Bharti नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। रेलवे recruitment सेल पूर्वी रेलवे भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ पूर्वी रेलवे द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि से पहले रेलवे भर्ती सेल पूर्वी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.com के माध्यम से RRC ER Apprentice Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। RRC Apprentice Recruitment 2021 से जुड़ी पदों की संख्या, विभागीय अधिसूचना , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक योग्यता , अंतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिये गये तालिका पर जांच कर सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल पूर्वी रेलवे में RRC ER Apprentice Jobs 2021 की तलाश कर रहे संपूर्ण भारत के निवासी को पूर्वी रेलवे सरकारी जॉब पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। आवेदन करने से पहले जॉब्स की अधिकारी सुचना का अवलोकन जरुर कर लेवे ।
RRC ER Vacancy Notification 2021 विवरण
विभाग का नाम  पूर्वी रेलवे
पद का नाम  अपरेंटिस
कुल पद  3336 पद
भर्ती बोर्ड  रेलवे रिक्रूटमेंट सेल
श्रेणी  रेलवे जॉब्स
लेवल  राज्य स्तरी
वेतन  अधिकारी सुचना देखे
स्थान  कोलकाता
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन
प्रारंभिक तिथि  10/09/2021
अंतिम तिथि  03/11/2021
ऑफिसियल वेबसाइट  www.rrcer.com


RRC ER 2021 Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ) -

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10 वी / 12 वी / ITI  उपाधि अथवा उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।

RRC ER  Age Limit ( आयु सीमा )

सामान्य जाति के अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.10.2021 को 15 वर्ष से कम एवं 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों (गैर-कीमी-लेयर) के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयुसीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट होगी।

RRC ER Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को RRC ER के अधिकारी साईट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से 03/11/2021 से पहले आवेदन करना होगा।

RRC - ER POST Details -

RRC ER Apprentice Division Wise Vacancy
डिवीज़न का नाम पदों की संख्या
हावड़ा डिवीज़न 659
सियालदह डिवीज़न 1123
आसनसोल डिवीज़न 412
मालदा डिवीज़न 100
कांचरापाड़ा डिविजन 190
लुलुआ डिवीज़न 204
जमालपुर डिवीज़न 678
कुल पोस्ट 3336

RRC ER Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

RRC ER Jobs 2021 के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है -
  • मेरिट लिस्ट 
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

RRC ER Salary ( वेतनमान )

पूर्वी रेलवे अपरेंटिस भर्ती के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा ।

RRC ER Application Fee ( आवेदन फीस )

आवेदक को RRC ER के अधिकारी साईट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से 03/11/2021 से पहले आवेदन करना होगा।
  • OBC - 100 /-
  • SC/ST - 100 /-

RRC ER में आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

How To Apply Railway Recruitment Cell 2021 ( आवेदन कैसे करे )

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर RRC ER online Form लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • RRC ER जॉब आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • अंत में सबमिट करने के बाद RRC ER Exam Form 2021 का प्रिंट आउट कर ले।

Important Links -

आवेदन करें Apply Now
विभागीय विज्ञापन Read Now
Releted Post Related Jobs
ज्वाइन टेलीग्राम Join Now
ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

Post a Comment

0 Comments