CG Police Sub-Inspector Recruitment Notification 2021 - Apply 975 Post to Police SI

New Cg Police Jobs Notification 2021
CG Police SI Recruitment - छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा दिनांक 13.09.2021 के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमाण्डर के कुल 975 रिक्त पदों को भरने की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त पत्र के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमाण्डर के पदों की पूर्ति हेतु राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक ०१/१०/२०२१ से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक से निवेदन है की निचे दिए गये अधिकारी सुचना को ध्यानपूर्वक पढ़ कर ही आवेदन करे।

CG Police Sub-inspector Recruitment 2021 Details - 

छत्तीसगढ़ पुलिस SI रिक्रूटमेंट 2021 विवरण 
विभाग का नाम  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग 
पद का नाम  सब इंस्पेक्टर 
कुल पद  975  पद 
भर्ती बोर्ड  छत्तीसगढ़ पुलिस
श्रेणी  पुलिस जॉब्स 
लेवल  राज्य स्तरी 
वेतन  35400 /- 
स्थान  छत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन 
प्रारंभिक तिथि  01/10/2021
अंतिम तिथि  31/10/2021
ऑफिसियल वेबसाइट  www.cgpolice.gov.in 

CG Police Sub-Inspector Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

  1. सूबेदार/ उप निरीक्षक/उप निरीक्षक (विशेष शाखा) एवं प्लाटून कमाण्डर पद हेतु - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।
  2. उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह) एवं उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) पद हेतु - शासन ब्दारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।
  3. उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) पद हेतु - शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)/ वीएससी (कम्प्यूटर) में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।
  4. उप निरीक्षक (रेंडियों) पद हेतु - शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था/ विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक / इलेक्ट्रिकल टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 03 वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्राप्त होना अनिवार्य है।

 CG Police Age Limit ( आयु सीमा )

सामान्य जाति के अभ्यर्थी की आयु दिनांक 04.04.202 को 27 वर्ष से कम एवं 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों (गैर-कीमी-लेयर) के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयुसीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट होगी।

CG Police SI Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को छत्तीसगढ़ पुलिश के अधिकारी साईट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से 31/10/2021 से पहले आवेदन करना होगा

CG Police SI Post Details (पद का विवरण )

  1. सूबेदार - 58
  2.  उप निरीक्षक - 577
  3. उनि विशेष शाखा - 69
  4. प्लाटून कमांडर - 247
  5. उनि अंगुल चिन्ह - 06
  6. उनि प्रश्नाधीन दस्तावेज - 03
  7. उनि कंप्यूटर - 06
  8. उनि रेडियो - 09
कुल पद - 975

CG Police Sub-inpector Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

चयन प्रक्रिया विभिन्‍न चरणों में संपादित की जावेगी, जिसमें शारीरिक नापतौल, प्रारंभिक लिखित परीक्षा,मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार सम्मिलित है।

CG Sub-Inspector Salary ( वेतनमान )

वेतनमान मैट्रिक्स लेवल 8 (प्रारंभिक मासिक वेतन ) के अनुसार   35,400 रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है ।

CG Police SI Application Fee ( आवेदन फीस )

परीक्षा शुल्क -
सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग - रू. 400/-
अनूसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति - रू, 200/-

आवेदन करने की आवश्यक दस्तावेज 

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

How To Apply CG Police Sub-Inspector Recruitment 2021 ( आवेदन कैसे करे )

  1. सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे।
  2. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।
  3. मुख्य पृष्ठ पर CG Police SI Exam Online Form लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  5. सीजी पुलिस सब इंस्पेक्टर जॉब आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  6. अंत में सबमिट करने के बाद CG Police SI Exam Form 2021 का प्रिंट आउट कर ले।

Important Links - 

आवेदन करें Apply Now
विभागीय विज्ञापन Read Now
Releted Post Police Jobs
ज्वाइन टेलीग्राम Join Now
ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

Post a Comment

1 Comments

Anonymous said…
Thank you! Found your article so useful!I appreciate your research on this topic because I got a lot of informationabout government jobs age limit 30 years which I was searching for! You explained all the topics really well, therefore. I have bookmarked your website. Please keep sharing your articles.