UP Police SI Reccruitment Jobs 2021 - Apply Now 9534 SI & Platoon Commander for Male/Female

UP Police Recruitmnet Jobs Details in 2021


UP Police SI Job Recruitment 2021 :पुरूषों एवं महिलाओ के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस तथा पृरूषों के लिए प्लाटून कमाण्डर,पीएसी एवं आग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर 9534 पोस्ट में सीधी भर्ती की सुचना जारी किया गया है निचे योग्यता , आयुसीमा , चयन प्रक्रिया आदि के बारे में डिटेल्स दिया गया है उम्मीदवार से निवेदन है की आवेदन करने से पहले सुचना को ध्यानपूर्वक पढ़ कर ही आवेदन करे


UP-Police SI Jobs Recruitment 2021 Details
Organisation: UPPRPB
Post Name: Forest Guard (वन रक्षक )
Total Post: 9534 Post
Job Location Uttar Pradesh
Jobs categories UP Police Govt Jobs
Application Mode Online
Starting Date 01/04/2021
Last Date 30/04/2021
Official Website Click Here

Post Name (पदों का नाम )

1. सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला) (Sub Inspector (SI) Civil Police (Male/Female)
2. प्लाटून कमांडर (पुरुष) (Platoon Commander (Male) )
3. अग्निशमन सेवा दूसरा अधिकारी (पुरुष) (Fire Service Second Officer (Male)

Total Post (कुल पद )

Total No Of Vacancy
Post Name Total Post
Sub-Inspector 9027
Platoon Commander 484
Fire Officer 23
Total Post Name 9534

Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

(क)-उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर, पीएसी पद के लिए भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से तक उपाधि या सरकार द्वारा द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता। (ख)- अग्निशमन छ्वितीय अधिकारी पद के लिए भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता

टिप्पणी:-

आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थी को अपेक्षित शैक्षिक अर्हता अवश्य धारित करनी चाहिए तथा उसकी अंकतालिका अथवा प्रमाण-पत्र उसके पास उपलब्ध होने चाहियें। अपेक्षित शैक्षिक अर्हता हेतु परीक्षा में सम्मिलित हुए ( Appeared ) अथवा सम्मिलित होने वाले (Appearing)अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे।

Age Limit ( आयु सीमा )

भर्ती के लिए यह आवश्यक है किः- अभ्यर्थी ने दिनांक 01/07/2021 को 2 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दि0 04/07/1993 से पूर्व तथा दि0 04/07/2000 के पश्चात्‌ न हुआ हो !
परन्तु यह कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ऐसी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों की दशा में उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी जितनी रिक्तियों की अधिसूचना के समय अधिनियम में और लागू सरकारी आदेशों में विनिर्दिष्ट की जाये।

Application Mode ( आवेदन मोड )

इस जॉब में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार UP Police SI Recruitmnet के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के ,माध्यम से आवेदक करना होगा आप निचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक कर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है

Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

यह चयन "उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा (यथा संशोधित)नियमावली सप्तम संशोधन 2020के अधीन किया जायेगा | सप्तम संशोधन 2020 सेवा नियमावली संलग्न है।

1) Online Written Exam (ऑनलाइन लिखित परीक्षा)

उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा(यथा संशोधित नियमावली-2045' सप्तम संशोधन 2020 के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जिनके आवेदन सही पाये जायेंगे उनसे 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जाएगी । इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार का, चार अलग-अलग निम्नलिखित विषयों का
UP Police SI Reccruitment Jobs 2021 - Apply Now 9534 SI & Platoon Commander for Male/Female ऑनलाइन लिखित परीक्षा 02 घण्टे (20 मिनट ) की होगी।
अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार ऑनलाइन लिखित परीक्षा एक ही तिथि को एक से अधिक पालियों में अथवा एक से अधिक तिथियों में विभिन्‍न पालियों में आयोजित करायी जायेगी। प्रत्येक पालियों के प्रश्नपत्र अलग- अलग होंगे। ऑनलाइन लिखित परीक्षा एक से अधिक तिथियों या एक से अधिक पालियों में आयोजित किये जाने पर अभ्यर्थी के प्राप्तांकों का प्रसामान्यीकरण किया जायेगा ।

2) Scrutiny of records and physical standards test (अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा )

में वर्णित ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रसामान्यीकृत प्राप्तांकों की श्रेष्ठठा के आधार पर उनसे अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी जो अर्हकारी प्रक्रति की होगी |अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जायेगी। शारीरिक मानक परीक्षण के मानक पुरूषों एवं महिलाएँ हेतु:

3) Physical Efficiency Test (शारीरिक दक्षता परीक्षा)

अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों से शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी जो अर्ईकारी प्रकृति की होगी |शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिये पुरूष अभ्यर्थी को 4.8 कि0मी0 की दौड़ 28 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थी को 2.4 कि0मी0 की दौड़ 16मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी |जो अभ्यर्थी नियत समय के भीतर दौड़ पूरी नहीं करेंगे, वे भर्ती के लिए घात़ नहीं होंगे।

4) Selection and final merit list (चयन तथा अन्तिम श्रेष्ठता सूची )

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों में से उनके द्वारा प्रस्तर 4.4 के अधीन ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंकों के आधार पर राज्य की आरक्षण नीति के दृष्टिगत रिक्तियों के सापेक्ष प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की श्रेष्ठठा के क्रम के अनुसार चयन सूची तैयार कर उसे संस्तुति सहित चिकित्सा परीक्षा/चरित्र सत्यापन के अधीन विभागाध्यक्ष को प्रेषित की जायेगी।

5) Medical exam ( चिकित्सा परीक्षा )

चयन सूची में स्थान रखने वाले अभ्यर्थियों से नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा चिकित्सा परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जाएगी। चिकित्सा परीक्षा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा परिषद्‌ द्वारा चिकित्सा मैनुअल व 'पुलिस भर्ती चिकित्सा परीक्षा प्रपत्र' के अनुसार की जायेगी | चिकित्सा परीक्षण में असफल पाये गये अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा अनुपयुक्त घोषित किया जाएगा और ऐसी रिक्तियों को अग्रेतर चयन के लिए आगे ले जाया जायेगा।

Salary ( वेतन )

वेतन की अधिक जाकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को ध्यान पूर्वक पढ़े ।

Application Fee ( आवेदन फीस )

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क रू0-400/-(रूपये चार सौ मात्र) निर्धारित किया गया है।

How To Apply MP Police Constable Jobs 2021 ( आवेदन कैसे करे )

निचे दिए गए अधिकारी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़े उसके बाद ही आवेदन करे 'ऑनलाइन आवेदन पत्र' भरने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगीः- 
  •  बोर्ड की वेबसाइ hattps://uppbpb.gov.in पर जायें । 
  • ऑनलाइन आवेदन को भरे जाने हेतु वेबसाइट पर दिये गये विस्तृत निर्देशों को भलीभांति समझ ले और तद्गसार आवेदन करें। 
  • बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन विज्ञापन के सम्मुख Candidate Registration को क्लिक' करने पर आवेदन का एक प्रारूप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसमें अभ्यर्थी वांछित सूचनायें भरेंगे। 
  • फॉर्म fillup करने के बाद आपको फॉर्म का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल कर रख लेनी है । Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स )

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

Post a Comment

0 Comments