BPSC CDPO Recruitment 2021- Apply 55 Post on @www.bpsc.bih.nic.in

 

BPSC CDPO Recruitment 2021- Apply 55 Post on @www.bpsc.bih.nic.in

BPSC CDPO Recruitment 2021 - Bihar Public Service Commission ने हालही में Child Development Project Officer के पदों में 55 पोस्ट रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक- सेवा योग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित है। 

BPSC CDPO Jobs Details :

Bihar PSC Jobs Recruitment 2021 Details
Organisation: Bihar Public Service Commission
Post Name: Child Development Project Officer
Total Post: 55 Post
Job Location Patana (Bihar
Jobs categories Bihar Govt Jobs
Application Mode Online
Starting Date 05/03/2021
Last Date 05/04/2021
Official Website Click Here

Name Of Post (पदों का नाम )

Child Development Project Officer (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी )

Total Post (कुल पद )

55 Post (पद)

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ )

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक- 05.03.2021

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि दिनांक- 04.04.2021

Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता )

इच्छुक उम्सीमीदवार को इस जॉब में अप्लाई करे के लिए किसी  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है 

इसे भी पढ़ेUP Police SI Reccruitment Jobs 2021 - Apply Now 9534 SI & Platoon Commander for Male/Female

Age Limit ( आयु सीमा )

आयु सीमा :- दिनांक 01.08.2021 को न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम अनारक्षित (पुरूष)- 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग,अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला- 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष।

Application Mode ( आवेदन मोड )

आवेदक को बिहार लोग सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन की प्रारंभिक तिथि 05 मार्च से स्टार्ट होगा ।

Selection Process ( चयन प्रक्रिया )

चयन प्रक्रिया :- उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन प्रारम्मिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जिसकी संरचना निम्न प्रकार होगी :-

Bihar PSC Jobs

Salary ( वेतन )

53400-467800 / - (लेवल-9) 

Application Fee ( आवेदन फीस )

  • सामान्य अभ्यर्थियों के लिए- 600,/- (छः: सौ) रूपये
  • केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए- 450//- (एक सौ पचास)रूपये
  • बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए- 450/-(एक सौ पचास) रूपये
  • दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए- 50/- (एक सौ पचास) रूपये
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए- 600,/- (छः सौ) रूपये
  • अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्‍न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे
  • ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।
  • आवेदन के साथ आवेदन शुल्क के रूप में अधिसूचित राशि लौटाई नहीं जायेगी।

How To Apply MP Police Constable Jobs 2021 ( आवेदन कैसे करे )

    निचे दिए गए अधिकारी सूचना को ध्यान पूर्वक पढ़े उसके बाद ही आवेदन करे 'ऑनलाइन आवेदन पत्र' भरने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगीः- 
    1.  बोर्ड की वेबसाइ hattps://bpsc.bih.nic.in पर जायें या निचे दिए गए Apply now बटन पर क्लिक कीजिये 
    2. ऑनलाइन आवेदन को भरे जाने हेतु वेबसाइट पर दिये गये विस्तृत निर्देशों को भलीभांति समझ ले और तद्गसार आवेदन करें।
    3. बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन विज्ञापन के सम्मुख Candidate Registration को क्लिक' करने पर आवेदन का एक प्रारूप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसमें अभ्यर्थी वांछित सूचनायें भरेंगे।
    4. फॉर्म fillup करने के बाद आपको फॉर्म का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल कर रख लेनी है । 

    important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)

    Post a Comment

    0 Comments