Janjgir-champa High School Assistant Teacher Recruitment 2020

CG Assistant Teacher Recruitment 2020:

Teacher Jobs 2020 - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल विभाग द्वारा वर्ष 2020-2021 दिसम्बर माह में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम के द्वारा विभिन्न पदों Assistant Teacher में भर्ती की मांग की गयी है । वे उम्मीदवार इस जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है जिन्हों ने पोस्ट ग्रेजुएशन बी एड / डी एड किया हो उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31/12/2020 तथा निश्चित प्रपत्र तक आवेदन कर सकता है ।

Chattisgarh Teacher Recruitment 2020 janjgir chamapa

उम्मीदवार से निवेदन है की वे आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दिशा निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करे । 

हमारी इस वेबसाइट में विभिन्न प्रकार के न्यू और महत्वपूर्ण jobs /Vacancies/ Recruitment पोस्ट किये जाते है यदि आप चाहते है कि आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर ही जॉब्स की साडी खबर मिले तो प्लीज हमारी वेबसाइट की न्यूज़ लैटर को सब्सक्राइब कीजिये ।

जांजगीर चाम्पा Assistant recruitment Jobs details:

Jobs Recruitment 2020 Details
Organisation:CGPSC
Post Name:असिस्टेंट टीचर   
Total Post:04 पद 
Job Locationछत्तीसगढ़
Jobs categoriesJobs In C.G.
Application Modeoffline
Starting Date27/12/2020
Last Date31/12/2020
Official WebsiteClick Here

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता )

अलग अलग विषयो के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया है :

S.No Post Name Subject No Of Post Qualification
1. व्याख्याता गणित 01 गणित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बी. एड. प्रशिक्षण अनिवार्य है (न्यूनतम 50% अंको के साथ )
2. शिक्षक अंग्रजी 01 अंग्रजी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बी. एड. प्रशिक्षण अनिवार्य है (न्यूनतम 50% अंको के साथ )
3. सहायक शिक्षक कला समूह 01 कला समूह में स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ डी. एड./ डी. एल. एड. प्रशिक्षण अनिवार्य है (न्यूनतम 50% अंको के साथ )
4. सहायक शिक्षक विज्ञान समूह 01 विज्ञान समूह में स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ डी. एड./ डी. एल. एड. प्रशिक्षण अनिवार्य है (न्यूनतम 50% अंको के साथ )

Read Also : 

Age Limit (आयु सीमा )

संविदा नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु सीमा 1 जनवरी 2020 के अनुसार न्यूनतम  18 वर्ष होनी चाहिए आयु सीमा की पुष्टि के लिए आपको 10वी कक्कीषा की मार्कशीट को प्रस्तुत करना होगा । अधिक जानकारी जांजगीर चाम्पा की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है 

Selection Process (चयन प्रक्रिया ) :

आवेदक का चयन प्रक्रिया दस्तावेज की सत्यता के अनुसार किया जावेगा साथ ही निम्न दिशा निर्देश निर्धारित किया गया है :

  1. वे ही आवेदक इस जॉब में अप्लाई कर सकते है जो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी  है 
  2. अभ्यर्थी को एक से अधिक पदों के लिए अलग अलग आवेदन करना पड़ेगा एक बार में एक ही पोस्ट में अप्लाई किया जायेगा ।
  3. उक्त पद पुर्णतः अस्थाई होगा ।
  4. अधुरा तथा गलत आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा ।
  5. चयन समिति द्वारा निर्धारत प्रक्रिया ही मान्य की जावेगी ।
  6. मेरिटसूची आवेदित पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के अनुसार लागु की जावेगी जिसमे अगर आवेदक के सामान अंक होने पर कौशल परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान की जावेगी ।
  7. इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी अधिक जानकारी करे लिए जांजगीर - चाम्पा के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है कृपया आवेदन करने से पहले सभी सुचना का ठिक से अवलोकन कर ले उसके बाद ही आवेदन करे ।

Salary (वेतन मान ) :

इस जॉब्स के लिए वेतनमान अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित किया गया है जिसमे 25300 से 38100 तक देय करने की घोषणा की गयी है ।

Application Fee (आवेदन फीस ):

इस Vacancies के लिए किसी प्रकार की कोई फीस निर्धारित नहीं किया गया है जिसमे सिर्फ स्पीड  पोस्ट में कुछ रूपए देय करने पड़ेंगे ।

Application Mode :

आवेदक को निश्चित प्रपत्र में स्पीड पोस्ट के माध्यम से निश्चित पते पर आवेदन करना पड़ेगा ।

Address To Send Form :

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर , जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) 495668

Important Date (महत्वपूर्ण तिथियाँ ) :

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि : 16/12/2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31/12/2020

Important Links :

Post a Comment

0 Comments