जांजगीर - चाम्पा कलेक्टर सह - अध्यक्ष भर्ती - Janjagir-champa Collector Office Recruitment 2020

 Janjgir-champa Recruitment 2020: मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकस प्राधिकरण रायपुर के पत्र कमांक मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर छ.ग. के पत्र कमांक /739 / ७७50/ /58.000॥. /2020./ रायपुर, दिनांक 43.4.2020 के निर्देशानुसार जांजगीर-चांपा जिला में काउंसिलिंग सेल की स्थापना किया जाना है इसके लिए 03 काउंसलर की आवश्यकता है। 

(पदों की संख्या परिवर्तनीय है) इच्छुक अहर्ताधारी काउंसलर से दिनांक 44.2.2020 को सायं 05 बजे तक स्पीड पोस्ट /स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में जिला कौशल विकास प्राधिकरण जांजगीर (लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर पेन्ड्री जांजगीर) में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे।

 Jobs Details :


Jobs Recruitment 2020 Details
Organisation: Assistant Director District Skill Development Authority
Post Name: काउंसलर 
Total Post: 03 Post
Job Location जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़ )
Jobs categories Jobs In Chhattisgarh 
Application Mode Offline
Starting Date 28/11/2020
Last Date 14/12/2020
Official Website Click Here

Educational Qualification :

काउंसलर की अहर्ता--
न्यूनतम योग्यता किसी विषय /संकाय में स्नातक उपाधि।

एम. ए. (मनोविज्ञान / समाज शास्त्र), मास्टर ऑफ सोशल वर्क / एम.बी.ए. उपाधिधारक को वरियता।
बिन्दु कमांक 4 एवं 2 में उल्लेखित योग्यता होने पर प्रेरक / रोजगार सहायक / ग्राम सचिव इत्यादि को भी काउंसलर के रूप में चयन किया जा सकता है।

काउंसलर द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्य :-

काउंसिलिंग के दौरान राज्य एवं जिला के अंतर्गत पूर्व से उपलब्ध तथा भविष्य के संभावित रोजगार / स्वरोजगार के अवसरो से हितग्राहियों को अवगत करावें तथा स्वरोजगार हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम पाप्त होने वाले ऋण तथा उसके संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में संबंधित नोडल अधिकारियों का व्याख्यान / प्रस्तुतीकरण कराये जाने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से किया जाना होगा। 

काउंसिलिंग के दौरान प्रत्येक हितग्राही की शैक्षणिक,सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों का भी आंकलन किया जाना होगा।

काउंसिलिंग में सम्मिलित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किये जाने हेतु काउंसिलिंग के दौरान कौशल प्रशिक्षण कार्यकम के अंतर्गत प्रशिक्षण उपरांत सफल युवाओं के व्याख्यान (सफलता की कहानी) की व्याख्या अनिवार्य रूप से किया जाना होगा।

Age Limite :

काउंसलर के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं किया गया है ,अधिक जानकारी के लिए निचे सुचना को पढ़े |

Selection Procedure :

काउंसलर के रूप में चयन के लिए आवेदक को निर्धारित 400 अंक में से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जाना अनिवार्य है, अंको का विभाजन निम्नानुसार है -
जांजगीर चाम्पा जॉब्स

काउंसलर को मानदेय का भुगतान  :

काउंसलर को मानदेय अधिकतम 750 /- प्रति काउंसिलिंग दिवस की निर्धारित दर से किया जायेगा। (माह में अधिकतम 20 काउंसिलिंग दिवस का आयोजन किया जा सकता है। काउसलर को उनके निर्धारित मानदेय का भुगतान निम्न आधार पर किया जाना है-
- काउसलर द्वारा काउंसिलिंग के समय तैयार किये गये प्रतिवेदन,  
- फोटोग्राफ्स तथा 
- काउंसिलिंग में उपस्थित युवाओं के प्रशिक्षण बैच में प्रशिक्षार्थियों के रूप में पंजीयन।

काउंसलर की कार्य अवधि एवं दिशा-निर्देश :

  • संकल्प परियोजना के बजट तथा क्रियान्वयन के आधार पर।
  • काउंसलिंग के उपरांत हितग्राही का प्रशिक्षणार्थी के रूप में परिवर्तित होने के(न्यूनतम 60 प्रतिशत) के आधार पर ।
  • चयन हेतु किसी प्रकार का बाहरी दबाव डलवाने पर आवेदन निरस्त किया जा सके।
  • मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य कार का भत्ता या राशि प्रदाय नही की जायेगी।
  • काउंसिलिंग सेल तक आने जाने हेतु किसी प्रकार का वाहन भत्ता देय नही होगा।
  • आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि आप इस कार्य के लिए निर्धारित आवश्यक अहर्ता रखते है और आप मानसिक रूप से तैयार है। |)३-2-2020 को सायं 05 बजे तक स्पीड पोस्ट/ स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में जिला कौशल विकास प्राधिकरण जांजगीर (लाईवलीहुड कॉलेज पेन्ड़ी जांजगीर) में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे।

Important Links :

ऑफिसियल सुचना 

डाउनलोड फॉर्म 

Post a Comment

0 Comments