भारतीय वायु सेना में भर्ती - IAF Recruitment 2020 - Apply 235 posts

 IAF Recruitment 2020: भारतीय विमान के रूप में भारत के नागरिकों और महिलाओं के लिए 1955 के अनुसार, भारतीय आकाशवाणी के एक भाग के रूप में उड़ान और भूगर्भीय (तकनीकी और गैर-तकनीकी) ब्रांचों में संचारित अधिकारियों को शामिल किया गया। ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण 01 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगा और 30 दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाएगा, https://careerindianairforce.cdac.in या https://afcat.cdac.in ऑफिसियल वेबसाइट पर ही ऑनलाइन आवेदन करे । 

New IAF Recruitment 2020

फ्लाइंग ब्रांच और परमानेंट कमीशन (पीसी) और शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अनुदान के लिए JANUARY 2022 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। एनसीसी विशेष प्रवेश योजना (उड़ान शाखा के लिए) के लिए पीसी / एसएससी के अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन भी आमंत्रित किए जाते हैं। 

Jobs Details:


Jobs Recruitment 2020 Details
Organisation: Indian Air Force
Post Name: Commission Officer
Total Post: 235 Post
Job Location Across India
Jobs categories Jobs In India
Application Mode Online
Starting Date 01/12/2020
Last Date 30/01/2021
Official Website Click Here

Educational Qualification :

उम्मीदवार को 12 वी पास / डिप्लोमा / ग्रेजुएशन / बीई /बीटेक /पीजी डिग्री इन सभी का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है तभी इंडियन एयर फ़ोर्स  जॉब्स में अप्लाई कर सकते है |

Age Limit :

Candidate की आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष से अधिक तथा 24 से कम होना आवश्यक है | आयु सीमा में जाति की छुट के लिए ऑफिसियल Notification देखे |

Application Mode :

इच्छुक  उम्मीदवार को IAF की Official Website (https://careerindianairforce.cdac.in/) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक सुचना का अवलोकन कर ले उसके बाद ही फॉर्म को भरे |

Application Fee :

एप्लीकेशन फीस को सभी Categories के लिए एक सामान पे रखा गया है जिसका मूल्य 250 रुपये है | अधिक जानकारी सुचना पटल में दिया गया है |

Selection Procedure :

कैंडिडेट का चयन ऑनलाइन एग्जाम , एजुकेशनल के आधार पर किया जायेगा साथ ही फिजिकल टेस्ट को शामिल किया गया है |

Salary :

56,100 से 1,77,500 तक का हर महीने में वेतन मान निर्धारित किया गया है |

इस जॉब्स के लिए कब से कब तक आवेदन कर सकते है ?

आप 01/12/2020 से 30/01/2021 तक आवेदन कर सकते हो  ,एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट में  या लिंक्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा |

How To Apply IAF Jobs ?

आप दो तरीके से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है :

निचे दिए गए इमेज में स्कैन करके अप्लाई  कर सकते है 
New Govt Jobs

Official Website की अप्लाई लिंक से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है :

Important Links :


Post a Comment

0 Comments