CGPSC Recruitment Brief Information -
Post Details :
Jobs Recruitment 2020 Details | |
---|---|
Organisation: | CGPSC |
Post Name: | राज्य सेवा परीक्षा |
Total Post: | 143 पद |
Job Location | छत्तीसगढ़ |
Jobs categories | Jobs In C.G. |
Application Mode | Online |
Starting Date | 02/12/2020 |
Last Date | 12/01/2021 |
Official Website | Click Here |
Important Dates For Apply:
मुख्य परीक्षा की तिथि 18, 19, 20 एवं 21 जून 2021 तक रहेगा इसके बाद expire हो जायेगा |
- प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 4 फरूरी 2021 पूर्वान्ह 10:00 बजे से मध्य 12:00 बजे तथा अपरात्ह 3:00 बजे से अपरात्ह 5:00 बजे तक... |
- ऑललाइन आवेदन करने की तिथि 4/2/2020 मध्यान्ह 2:00 बजे से दिनांक 2/0/202। रात्रि 11:59 बजे तक |
Educational Qualification :
- अभ्यर्थी के पास भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मंडलों के अधिनियम द्वारा निगमित्त /समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 4956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय मानी गई किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि (डिग्री) होनी चाहिये अथवा उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिये।
Age Limite :
आयु सीमा एवं आयु सीमा में छूटें :-
आयु सीमा - छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपन्न क्रमांक एफ-3-2 /2002 ,/4 “3 दिनांक 45.06.2040 के कंडिका-4 एवं छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक (राजपत्रित) सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2005 के अनुसार उप Police Officer हेतु age लिमिट 21 से 28 वर्ष determined की गई है।
आयु सीमा में छूटे :-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट के संबंध में अधिक आयु सीमा ज्यादा से ज्यादा पांच वर्ष तक शिथिलनीय होगी | कोई अभ्यर्थी जो भूतपूर्व सैनिक हो, उसे अपनी आयु में से उसके द्वारा पहले में की गई समस्त प्रतिरक्षा सेवा की कालावधि कम करने की अनुज्ञा दी जाएगी बशर्ते इसके परिणामस्वरूप जो आयु हो,अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Selection Procedure :
कैंडिडेट का चयन Written Exam ,Document Verification, Physical Test, के आधार पर नियुत किया जायेगा कुछ शारीरिक मानदंड को पूरा करना होगा |
उप पुलिस अधीक्षक के लिये शारीरिक मापदंड :-
ऊँचाई - 468 सेंटीमीटर या उससे अधिक : (केवल पुरूष अभ्यर्थियोंक के लिए)
455 सेंटीमीटर या उससे अधिक (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिये)।
यदि कैंडिडेट उप पुलिस अधीक्षक के पद के लिये निम्नानुसार निर्धारित फिजिकल मानदंडो को पूर्ण नहीं करते तो वे इस पदों पर चयन के पात्र नहीं होंगे, अतएव अभ्यर्थी उक्त पोस्ट के लिये अपना आप्शन देते वक्त स्वयं यह सुनिश्चित कर लें कि वे निर्धारित फिजिकल क्राइटेरिया पूर्ण करते हैं। इस हेतु जो अभ्यर्थी उक्त पद के लिये अपना विकल्प देते हैं, उनसे मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम के आधार पर साक्षात्कार के पूर्व शपथ पत्र लिया जायेगा एवं तत्पश्चात् उनके द्वारा दिया गया कोई भी अभ्यावेदन विचारणीय नहीं होगा।
Salar in CGPSC :
Application Mode :
Application Fee :
- OBC : 400/-
- SC / ST / PWD : 300/-
- General : 400/-
CGPSC की महत्त्व पूर्ण बाते :
- राज्य सेवा परीक्षा 2020 हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना चाहिए |
- लिखित परीक्षा / साक्षात्कार हेतु उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा चाहे वे निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हों।
- उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / कैश डिपॉजिट के माध्यम से किया जा सकता है।
- राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14/12/2020 को मोर्निंग 12:00 बजे से 12/01/ 2021 रात्रि 11:59 बजे तक CGPSC की वेबसाइट (http://psc.cg.gov.in/) पर ही अप्लाई जा सकेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 14/01/2021 मध्यान्ह 2:00 बजे से 18/01/2021 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा । उक्त त्रुटि सुधार का कार्य कंवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।
- श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी कैंडिडेट के द्वारा आरक्षित वर्ग के रुप में भरे गये अपने ऑनलाइन आवेदन लैटर में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार शुल्क के अतिरिक्त करना होगा ।
आवेदन कैसे करे ?
- • आवेदक ऑनलाइन आवेदन CGPSC (http://psc.cg.gov.in/) की वेबसाइट से कर सकता है |
- • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अभ्यर्थी को सर्वप्रथम एक (Candidate Registration)पेज प्राप्त होगा।
- • उक्त पेज में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मूल निवास, वर्ग, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आई.डी. इत्यादि की प्रविष्टि करने पर, यदि अभ्यर्थी आयु सीमा की शर्ताँ को पूर्ण करता हो, तो उसे प्रविष्ट किए गए मोबाइल नम्बर व ई-मेल आई.डी. पर ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन आई.डी. एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। अभ्यर्थी संबंधित चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक अपना रजिस्ट्रेशन आई.डी. एवं पासवर्ड सुरक्षित्त रखें। चयन के प्रत्येक स्तर पर रजिस्ट्रेशन आई.डी. एवं पासवर्ड के प्रयोग से ही जानकारी प्राप्त करने अथवा प्रदान करने का कार्य किया जा सकेगा।
- • अभ्यर्थी संबंधित चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक अपना मोबाईल नम्बर व ई-मेल आई.डी. न बदलें तथा उसे एक्टिव रखें। मोबाईल व,/ अथवा सिम खो जाने या खराब हो जाने की स्थिति में तत्काल मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनी से संपर्क कर (Candidate Registration) हैतु प्रयुक्त किए गए मोबाईल नम्बर को चालू करवाएं।
- • आयोग द्वारा अन्य आवश्यक सूचनाएं उक्त मोबाईल नंबर व ई-मेल आई.डी. पर दी जाएंगी।
- • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लेने के पश्चात अभ्यर्थी मोबाईल व ई-मेल आई. डी. पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. एवं पासवर्ड का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
- • ऑनलाइन आवेदन के दौरान अभ्यर्थी को समस्त आवश्यक जानकारियां दर्ज कर अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। Submit बटन के माध्यम से पूरी तरह भरे गए ऑनलाइन आवेदन को जमा करने पर अभ्यर्थी को शुल्क भुगतान कीं प्रक्रिया हेतु पेज प्राप्त होगा, जिस पर उपलब्ध भुगतान विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन कर शुल्क भुगतान किया जा सकेगा।
- • सफलतापूर्वक शुल्क भुगत्तान कर लेने पर अभ्यर्थी को अपने आवेदन की रसीद प्राप्त होगी। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लेवें कि रसीद पर payment Status के सामने Payment Done मुद्रित हो ऐसा नहीं होने पर अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- • चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक, प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए उक्त रसीद का प्रिंट अपने पास रखना तथा आयोग द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम चयन की प्रक्रिया तक सभी आवश्यक सूचनाएं आयोग की वेबसाइट (http://psc.cg.gov.in/) पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
- • अभ्यर्थी नियमित रुप से उक्त वेबसाईट का अवलोकन करते रहे। किसी भी अभ्यर्थी को कोई भी सूचना व्यक्तिगत रुप से देने हेतु आयोग बाध्य नहीं होगा तथा इस आधार पर कोई भी कैंडिडेट प्रदर्शन नहीं कर सकेगा ।
- • आवेदक स्वयं अपने घर से या इंटरनेट कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरकर परीक्षा शुल्क का भुगतान, निर्धारित भुगतान विकल्प चुनकर, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। निर्धारित भुगतान विकल्प (कैश डिपोजिट) चुनकर, अम्यर्थी शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में कैश या चेक के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि के अगले कार्य दिवस तक कर सकते हैं। कैश या चेक के माध्यम से शुल्क भुगतान के अगले दिन अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन की रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments