IBPS Recruitment 2020 - बैंकिंग कार्मिक चयन संस्था में भर्ती होने का सुनहरा मौका !

Jobs Details :

IBPS Jobs Recruitment 2020 - 2557 post Apply Now

The Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) Recruitment 2020: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्था द्वारा 2557 पदों में क्लर्क की भर्ती की मांग की गयी है जिसमे उम्मीदवार को Post ग्रेजुएशन की डिग्री तथा कंप्यूटर Diploma की सर्टिफिकेट प्राप्त तथा पास होना आवश्यक है | अतः इच्छुक उम्मीदवार से निवेदन है की आवेदन करने से पहले अधिकारी notification पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करे |

IBPS Recruitment Post Details:


Jobs Recruitment 2020 Details
Organization Name: IBPS
Post Name: Clerk 
Total Post:  2557
Job Location Chhattisgarh 
Job Categories: Jobs In CG 
Starting date: 02/09/2020 
Ending Date:  06/11/2020
Application Mode:  Online
Official Website  Click Here

Educational Qualification In IBPS Jobs:

आवेदन करने की लिए शैक्षणिक योग्यता कंप्यूटर और Post ग्रेजुएशन की डिग्री की मांग की गयी है | इसके अतिरिक्त आप आवेदन नहीं कर सकते है | अधिक जानकारी के लिए अधिकारी वेबसाइट की सुचना का अवलोकन करे |

Salary:

वेतन आपको 11765 रुपये हर महीने में दिया जायेगा |

Age Limitation:

उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से अधिक तथा  30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए | अलग अलग कास्ट के अनुशार आयु सीमा में छुट दी गयी है जानने के लिए लिंक पर क्लिक करे |

Application Fee:

आवेदन फीस निम्न के अनुसार है :

  • OBC - 850 /-
  • General - 850 /-
  • SC/ST - 175/-

Selection Process:

  • Interviev
  • Preliminary
  • Main Exam
  • Document Verification
ये चार चरण में आपका सिलेक्शन होगा | 

How To Apply IBPS Jobs 2020?

  1. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गए ऑफिसियल सूचना लिंक में क्लिक कर सुचना को ध्यानपूर्वक पढना है |
  2. निचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक कीजिये |
  3. रजिस्ट्रेशन कीजिये 
  4. फॉर्म को फिल अप कीजिये 
  5. फॉर्म को सबमिट किजिये 
  6. एक प्रिंट आउट निकल कर भविष्य के लिए रख लीजिये 

Important Links:

Official Notification

Apply Now

Like Facebook Page


Post a Comment

0 Comments